Monday, December 29, 2025
HomeखेलHope and Greaves' batting takes New Zealand-West Indies match to fifth day...

Hope and Greaves’ batting takes New Zealand-West Indies match to fifth day | होप-ग्रीव्स की बैटिंग से न्यूजीलैंड-वेस्टइंडीज मैच पांचवें दिन पहुंचा: दोनों ने नाबाद 140 रन की साझेदारी की; कीवियों ने 531 रन का टारगेट दिया


क्राइस्टचर्च11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
शाई होप और जस्टिन ग्रीव्स 5वें विकेट के लिए 140 रन जोड़ चुके हैं। - Dainik Bhaskar

शाई होप और जस्टिन ग्रीव्स 5वें विकेट के लिए 140 रन जोड़ चुके हैं।

क्राइस्टचर्च में पहले टेस्ट के चौथे दिन वेस्टइंडीज ने शानदार खेल दिखाया और न्यूजीलैंड को आसान जीत से रोक दिया। शाई होप ने नाबाद 116 रन की बेहतरीन पारी खेली, जबकि जस्टिन ग्रीव्स 55* रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 140 रन की अहम साझेदारी की और मैच को आखिरी दिन तक खींच लिया।

शुक्रवार को स्टंप्स तक वेस्टइंडीज ने 212/4 रन बनाए और टीम अभी भी 319 रन पीछे है। इससे पहले न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी 417/4 से आगे बढ़ाते हुए 14 ओवर में 49 रन बनाए और 466/8 पर पारी घोषित कर दी। इस तरह वेस्टइंडीज को 531 रन का बड़ा टारगेट मिला।

वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत कमजोर रही। दूसरे सेशन में न्यूजीलैंड ने लगातार विकेट निकालकर दबाव बना दिया। जैकब डफी ने जॉन कैंपबेल और तेगराइन चंद्रपाल को जल्दी पवेलियन भेज दिया।

एलिक एथनाज और शाई होप ने साझेदारी आगे बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन एथनाज ढीला शॉट खेलकर आउट हो गए। कुछ देर बाद रोस्टन चेज भी मैट हेनरी की अंदर आती गेंद को स्लिप में कैच दे बैठे। इस तरह टीम का स्कोर 72/4 हो गया और वेस्टइंडीज संकट में नजर आने लगी।

शाई होप-जस्टिन ग्रीव्स 5वें दिन बल्लेबाजी करने उतरेंगे।

शाई होप-जस्टिन ग्रीव्स 5वें दिन बल्लेबाजी करने उतरेंगे।

होप और ग्रीव्स की शतकीय साझेदारी चार विकेट गिरने के बाद शाई होप और जस्टिन ग्रीव्स ने जिम्मेदारी संभाली और टीम को मुश्किल से निकाला। होप ने ब्रैसवेल की गेंदों पर कवर और स्क्वायर लेग में बेहतरीन शॉट खेले और टी-ब्रेक से पहले अपनी फिफ्टी पूरी की। उन्होंने एक शानदार छक्का भी लगाया।

ग्रीव्स ने भी संयम के साथ बल्लेबाजी की और मैट हेनरी के खिलाफ कुछ आकर्षक ड्राइव लगाए। हेनरी के चोटिल होकर मैदान छोड़ने से न्यूजीलैंड के पास गेंदबाजी के विकल्प कम रह गए और इस कमी का होप-ग्रीव्स ने जमकर फायदा उठाया।

होप ने 139 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और दोनों की साझेदारी 100 रन पार कर गई। ग्रीव्स ने भी धैर्यपूर्वक खेलते हुए अपना अर्धशतक जमाया। पहली पारी में वेस्टइंडीज जहां 75.4 ओवर में सिमट गई थी, वहीं इस बार टीम 74 ओवर खेल चुकी है और क्रीज पर सेट बल्लेबाज मौजूद हैं।

न्यूजीलैंड की गेंदबाजी पर चोटों का असर न्यूजीलैंड की गेंदबाजी चौथे दिन चोटों से बुरी तरह प्रभावित रही। नाथन स्मिथ साइड स्ट्रेन के चलते पूरे दिन मैदान पर नहीं आए। 35वें ओवर के बाद मैट हेनरी भी चोटिल होकर स्कैन कराने चले गए। वहीं, विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल पहले ही हैमस्ट्रिंग चोट के कारण सीरीज से बाहर हो चुके हैं, इसलिए टॉम लैथम को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी उठानी पड़ी।

इन परिस्थितियों में कप्तान लैथम को स्पिनर रचिन रवींद्र और माइकल ब्रैसवेल के साथ सिर्फ जैकब डफी पर निर्भर रहना पड़ा। पुरानी गेंद पर बल्लेबाजी आसान होती गई और इसी दौरान होप और ग्रीव्स ने अपनी पकड़ और मजबूत कर ली।

जैकब डफी वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में 2 विकेट ले चुके हैं।

जैकब डफी वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में 2 विकेट ले चुके हैं।

सनग्लास पहनकर होप का शतक होप को तीसरे दिन आंख में संक्रमण के कारण मैदान छोड़ना पड़ा था, लेकिन चौथे दिन वे सनग्लास लगाकर मैदान पर उतरे और शानदार अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखी। उन्होंने 139 गेंदों में अपना चौथा टेस्ट शतक पूरा किया। पहली पारी में भी वे 56 रन बनाकर टीम के टॉप स्कोरर थे।

जैकब डफी ने उन्हें शॉर्ट गेंदों से परेशान करने की कोशिश की, लेकिन होप ने धैर्य और आत्मविश्वास दिखाते हुए ज्यादातर गेंदों को छोड़ दिया या झुककर बचाव किया। मौका मिलने पर उन्होंने आक्रामक शॉट भी लगाए।

शाई होप 116 रन बनाकर खेल रहे हैं।

शाई होप 116 रन बनाकर खेल रहे हैं।

ग्रीव्स के नाबाद 55 रन जस्टिन ग्रीव्स आमतौर पर आक्रामक बल्लेबाज हैं, लेकिन इस बार उन्होंने संयम से खेलते हुए 143 गेंदों पर नाबाद 55 रन बनाए। स्पिनरों के खिलाफ वे ज्यादा खुले नजर आए।

रोच के पांच विकेट न्यूजीलैंड ने सुबह तेजी से खेलते हुए 49 रन जोड़े और 466/8 पर पारी घोषित कर दी। इस दौरान केमार रोच ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 5/78 के आंकड़े के साथ पारी समाप्त की। उनके करियर में यह कुल 290वां विकेट था।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments