Monday, December 29, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीअहान पांडे से लेकर जुबिन गर्ग तक, इस साल गूगल पर भारत...

अहान पांडे से लेकर जुबिन गर्ग तक, इस साल गूगल पर भारत में सबसे ज्यादा क्या हुआ सर्च? जानें A to Z


google search report 2025- India TV Hindi
Image Source : UNSPLASH
गूगल सर्च रिपोर्ट 2025

गूगल ने अपनी सर्च रिपोर्ट जारी कर दी है। दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन ने भारत में किसे सबसे ज्यादा सर्च किया गया है उसकी लिस्ट जारी की है। कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है। इस साल सैयारा मूवी के एक्टर अहान पांडे और अनीत पड्डा से लेकर सिंगर जुबिन गर्ग तक हर अल्फाबेट से भारत में सबसे ज्यादा किसे सर्च किया गया है इसकी लिस्ट जारी है। इसके अलावा इस साल ट्रेंड में रहने वाले इवेंट्स, पर्सनैलिटी आदि की जानकारी भी शेयर की है।

गूगल सर्च 2025 का A to Z

A – अहान पांडे और अनीत पड्डा

B – ब्रेयन जॉनसन ऑन निखिल कामत पॉडकास्ट

C – सीजफायर

D – धर्मेंद्र

E – अर्थक्वेक नियर मी

F – फाइनल डेस्टिनेशन एंड फ्लडलाइटिंग

G – गूगल जेमिनी

H – हल्दी ट्रेंड

I – इंडियन प्रीमियर लीग

J – जेमिमा रॉड्रिग्स

K – कांतारा

L – लबूबू

M – महाकुंभ

N – नैनो बनाना ट्रेंड्स

O – ऑपरेशन सिंदूर

P&Q – फू कोक (Phu Quoc)

R – रणवीर अल्लाहबादिया

S – स्क्विड गेम्स और सुनीता विलियम्स

T – थेकुआ

U – उकाडिजे मोदक

V – वैभव सूर्यवंशी

W- विमेंस वर्ल्ड कप और वक्फ बिल

X – एक्स ग्रोक

Y – यॉकशायर पुडिंग

Z – जुबिन गर्ग

# – 67 मीम्स

google search report 2025

Image Source : GOOGLE

गूगल सर्च रिपोर्ट 2025

ट्रेंड में रहें ये

गूगल ने इस साल ट्रेंड में रहने वाले चीजों की लिस्ट भी जारी की है। भारत में इस साल सबसे ज्यादा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL), महाकुंभ मेला, गूगल जेमिनी, विमेंस वर्ल्ड कप, एशिया कप, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, सैयारा, प्रो कबड्डी लीग और धर्मेंद्र ट्रेंड में रहे हैं। वहीं, कैटेगरी वाइज बात करें तो सैयारा, मार्को, कांतार चैप्टर 1, हाउसफुल 5, कूली, गेम चेंजर, वॉर 2, मीसेज, सनम तेरी कसम और महावतार जैसी मूवीज ट्रेंड में बने रहे।

सैफ अली खान, अहान पांडे, रणवीर अल्लाहबादिया और अनीत पड्डा जैसे सेलिब्रिटीज इस साल ट्रेंड में रहे हैं। इसके अलावा गूगल जेमिनी, गूगल एआई स्टूडियो, जेमिनी एआई फोटो, चैटजीपीटी, ग्रोक, घिबली, डीपसीक जैसे एआई टूल्स इस साल ट्रेंड में रहे हैं। गूगल हर साल ऐसी ही सर्च रिपोर्ट जारी करता है, जिसमें भारत और दुनिया में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले चीजों, पर्सनैलिटीज आदि की लिस्ट रहती है।

यह भी पढ़ें –

फ्लिपकार्ट पर इस दिन शुरू होगी साल की आखिरी सेल, सस्ते मिलेंगे स्मार्टफोन, टीवी, फ्रिज समेत कई आइटम

आधी कीमत में मिल रहे स्मार्ट फीचर वाले इलेक्ट्रिक गीजर, जानें कहां लगी है सेल





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments