Monday, December 29, 2025
HomeखेलNZ Vs West Indies 1st Test Update; Will Young | Michael Bracewell...

NZ Vs West Indies 1st Test Update; Will Young | Michael Bracewell | क्राइस्टचर्च टेस्ट के तीसरे दिन न्यूजीलैंड 481 रन से आगे: टॉम लैथम और रचिन रवींद्र ने शतक लगाए, कप्तान लैथम दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे


क्राइस्टचर्च27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

न्यूजीलैंड ने क्राइस्टचर्च में चल रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज पर 481 रनों की मजबूत बढ़त हासिल कर ली। कीवियों ने गुरुवार को स्टंप्स तक दूसरी पारी में 4 विकेट पर 417 रन बना लिए हैं। विल यंग 21 और माइकल ब्रेसवेल 6 रन पर नाबाद है।

कप्तान टॉम लैथम ने 145 रनों की पारी खेली। जबकि रचिन रवींद्र ने 176 रन बनाए। विंडीज से केमार रोच और ओजस शिल्ड्स ने 2-2 विकेट लिए। इससे पहले वेस्टइंडीज अपनी पहली पारी में 167 पर ऑलआउट हो गए। न्यूजीलैंड को पहली पारी में 64 रन की बढ़त मिली। टीम पहली पारी में 231 रन पर ऑलआउट हुई थी।

मैच का ब्रीफ स्कोरबोर्ड देखिए

कीवियों ने 32/0 से खेलना शुरू किया, कप्तान लैथम का शतक सुबह न्यूजीलैंड ने 32/0 के स्कोर से खेलना शुरू किया। टीम ने 84 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। यहां पर डेवोन कॉन्वे 37 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जेडन सील्स ने कैच आउट कराया। तीसरे नंबर पर उतरे केन विलियमसन खास प्रदर्शन नहीं कर सके और 9 रन के निजी स्कोर पर केमार रोच का शिकार बने गए।

रचिन रवींद्र ने भी सेंचुरी लगाई, लैथम के साथ 279 रन की साझेदारी 100 रन पर विलियमसन के रूप में दूसरा विकेट गंवाने के बाद ओपनर टॉम लैथम और रचिन रवींद्र ने चौथे विकेट के लिए 328 बॉल पर 279 रन की साझेदारी करके अपनी टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। इस साझेदारी को केमार रोच ने तोड़ा। उन्होंने टॉम लैथम को विकेटकीपर टेविन इमलाक के हाथों कैच कराया। रचिन को जेडन सील्स ने बोल्ड किया।

टॉम लैथम दूसरे टेस्ट से बाहर दिन का खेल समाप्त होने के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बताया कि टॉम लैथम के दाईं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया। वे 10 दिसंबर से वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे। मिचेल हे को टीम में शामिल किया गया है और वे रविवार, 7 दिसंबर को वेलिंगटन में ब्लैककैप्स से जुड़ेंगे।

शुरुआती 2 दिनों का खेल

दूसरे दिन न्यूजीलैंड को 64 रन की बढ़त

बुधवार को मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड पहली पारी में 231 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम ने इसी स्कोर से दिन की शुरुआत की थी। इसके बाद वेस्टइंडीज पहली पारी में 167 रन ही बना सकी, जिससे न्यूजीलैंड को 64 रन की मिली। इससे पहले मंगलवार को वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पढ़ें पूरी खबर

पहले दिन लैथम-विलियम्सन के बीच 93 रन की साझेदारी हुई

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने सिर्फ 1 रन पर डेवोन कॉन्वे का विकेट खो दिया, जो बिना खाता खोले आउट हुए। शुरुआती झटके के बाद टॉम लैथम और केन विलियम्सन ने जिम्मेदारी संभाली और दूसरे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी की। विलियमसन ने अपने रिटर्न टेस्ट में 102 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली। लैथम ने 24 रन का योगदान दिया, लेकिन बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। पूरी खबर…

दोनों टीमों की प्लेइंग XI

न्यूजीलैंड: टॉम लैथम (कप्तान), डेवॉन कॉन्वे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, विल यंग, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल ,जैक फॉक्स, नाथन स्मिथ, मैट हेनरी और जैकब डफी।

वेस्टइंडीज: जॉन कैंपबेल, तेजनारायण चंद्रपॉल, एलिक एथनाज, शाई होप, रोस्टन चेज (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, टेविन इमलाक (विकेटकीपर), जोहान लेन, केमार रोच, जेडन सील्स, ओजे शील्ड्स।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments