
गूगल एंड्रॉइड 16 अपडेट
गूगल ने Android 16 का नया अपडेट जारी किया है, जिसमें भर-भर के नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके अलावा कंपनी अपने अपकमिंग ऑपरेटिंग सिस्टम Android 17 की भी तैयारी में है। एंड्रॉइड यूजर्स को इस नए अपडेट के साथ एआई फीचर्स के साथ-साथ पैरेंटल कंट्रोल, सिक्योरिटी और सेफ्टी फीचर्स में अपग्रेड देखने को मिलेगा। गूगल ने इस नए अपडेट को फिलहाल पिक्सल स्मार्टफोन के लिए रोल आउट किया है। जल्द ही, अन्य यूजर्स को इसका अपडेट मिलने लगेगा।
क्या है नया?
एंड्रॉइड 16 के इस नए अपडेट के साथ यूजर्स को एप्पल इंटेलिजेंस की तरह ही एआई पावर्ड नोटिफिकेशन मिलने लगेगा। यह नया फीचर लंबे चैट्स और मैसेज को समराइज करके नोटिफिकेशन टैब में दिखाता है, जिसकी वजह से यूजर्स को इनबॉक्स में जाए बिना जानकारी मिल जाती है। इसके लिए नया नोटिफिकेशन ऑर्गेनाइजर जोड़ा गया है।
कस्टमाइजेशन
इसके अलावा यूजर्स को Android 16 के नए अपडेट के बाद ज्यादा कस्टमाइजेशन ऑप्शन मिलेगा। वे फोन में इंस्टॉल ऐप्स के आइकन को अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं। इसके अलावा ऐप के आइकन की थीम को भी अपने हिसाब से लाइट या डार्क कर पाएंगे।
पैरेंटल कंट्रोल
गूगल ने टीनएजर्स की सुरक्षा के लिए नए पैरेंटल कंट्रोल दिए हैं। ये नए फीचर्स पैरेंट्स को स्क्रीन टाइम की लिमिट सेट करने, डाउनटाइम शेड्यूल करने से लेकर ऐप के इस्तेमाल को कंट्रोल करने में मदद करेंगे। इस तरह बच्चों के मोबाइल इस्तेमाल करने की लिमिट पैरेंट्स द्वारा सेट की जाएगी।
सिक्योरिटी फीचर्स
Android 16 में मिलने वाले अन्य एआई फीचर्स की बात करें तो उन्हें कॉल रीजन, एक्सप्रेसिव कैप्शन, अनवॉन्टेड ग्रुप चैट डिटेक्शन, पिन्ड टैब, सर्किल-टू-सर्च स्कैम एनालिसिस जैसे फीचर्स मिलेंगे। ये फीचर्स यूजर्स के फोन पर आने वाले कॉल्स को फ्लैग करने, अनचाहे ग्रुप चैट में मदद करेंगे। इसके अलावा ये फीचर्स स्कैम को रोकने में भी मदद करेंगे। गूगल के ये फीचर्स गूगल पिक्सल डिवाइस के लिए रोल आउट किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें –
Jio के करोड़ो यूजर्स की मौज, 365 दिन सिम एक्टिव रखने का हो गया सस्ता जुगाड़


