
Meesho IPO GMP Price: ई-कॉमर्स कंपनी मीशो का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया। 3 दिसंबर को खुला ये आईपीओ शुक्रवार, 5 दिसंबर को बंद होगा। कंपनी के लिए आईपीओ का पहला दिन ठीक-ठाक रहा है और ये पहले ही दिन पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया। मीशो अपने इस आईपीओ से 5421.20 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है, जिसके लिए कुल 48,83,96,721 शेयर जारी किए जाएंगे। इनमें 4250.00 करोड़ रुपये के 38,28,82,882 फ्रेश शेयर होंगे, जबकि 1171.20 करोड़ रुपये के 10,55,13,839 शेयर ओएफएस के जरिए बेचे जाएंगे। ये एक मेनबोर्ड आईपीओ है, जो घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख एक्सचेंजों- बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा।
10 दिसंबर को शेयर बाजार में लिस्ट हो सकती है कंपनी
मीशो ने अपने इस आईपीओ के तहत 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर के लिए 105 रुपये से 111 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया है। इस हिसाब से रिटेल इंवेस्टर्स को एक लॉट के लिए कम से कम 14,985 रुपये का निवेश करना होगा, जिसमें उन्हें 135 शेयर दिए जाएंगे। 5 दिसंबर को आईपीओ बंद होने के बाद 8 दिसंबर को शेयरों का अलॉटमेंट किया जाएगा। जिन आवेदकों को शेयर अलॉट नहीं होंगे, उन्हें 9 दिसंबर को रिफंड कर दिया जाएगा। 9 दिसंबर को ही निवेशकों के डीमैट खाते में शेयर क्रेडिट भी कर दिए जाएंगे। आखिर में, अगले हफ्ते बुधवार, 10 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार में मीशो की लिस्टिंग हो जाएगी।
ग्रे मार्केट में कैसा चल रहा है मीशो के शेयरों का जीएमपी
आईपीओ के पहले दिन मीशो को निवेशकों का मिला-जुला समर्थन देखने को मिला। एनएसई के डेटा के मुताबिक, बुधवार को मीशो के आईपीओ को कुल 2.35 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। हालांकि, आज इसके शेयरों के जीएमपी प्राइस में पहली बार गिरावट दर्ज की गई है। ग्रे मार्केट में बुधवार को मीशो के शेयर 42 रुपये के जीएमपी के साथ ट्रेड कर रहे हैं। मंगलवार, 2 दिसंबर को ये 49 रुपये के जीएमपी यानी प्रीमियम के साथ कारोबार कर रहे थे। हालांकि, शेयर बाजार में लिस्टिंग होने तक मीशो के शेयरों का जीएमपी काफी ऊपर-नीचे हो सकता है।
Disclaimer: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।


