Monday, January 12, 2026
Homeविज्ञान और तकनीकीएप्पल AI के वाइस प्रेसिडेंट बने भारतीय मूल के अमर सुब्रमण्या, जानें...

एप्पल AI के वाइस प्रेसिडेंट बने भारतीय मूल के अमर सुब्रमण्या, जानें इनके बारे में


Apple Amar Subramanya - India TV Hindi
Image Source : APPLE
एप्पल में अमर सुब्रमण्याा की नियुक्ति

Apple News: एप्पल ने एआई रिसर्चर अमर सुब्रमण्याा को अपना नया AI वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया है। अमर सुब्रमण्या जो लंबे समय से गूगल के एक्जीक्यूटिव अधिकारी रहे हैं और हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट में एआई के कॉर्पोरेट वाइस प्रेसिडेंट थे, उन्हें एप्पल ने अपना नया एआई वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया है। कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि मौजूदा एआई एक्जीक्यूटिव, John Giannandrea अगले साल यानी कि 2026 में कंपनी से रिटायर होंगे। 

जानें कौन हैं अमर सुब्रमण्या

अमर सुब्रमण्या हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट में कॉर्पोरेट वाइस प्रसिडेंट ऑफ एआई के तौर पर कंपनी के AI स्ट्रैटेजी को मजबूत बना रहे थे. यहां माइक्रोसॉफ्ट के Azure क्लाउड और कॉपरनिकस मॉडल्स के इंटीग्रेशन वर्किंग पर उनका कार्य उल्लेखनीय रहा है। इसके अलावा इससे पहले अमर सुब्रमण्या ने गूगल में सर्च, नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (NLP) और मल्टीमॉडल एआई को बनाने और बढ़ाने पर भरपूर काम किया जो आज गूगल असिस्टेंट की बैकबोन के रूप में काम कर रहा है।

अमर सुब्रमण्या जिन्हें एप्पल एक पॉपुलर एआई रिसर्चर कहता है, उन्होंने गूगल में 16 साल बिताए हैं, जहां वे जेमिनी के इंजीनियरिंग प्रमुख थे। उन्होंने इस साल की शुरुआत में गूगल छोड़कर माइक्रोसॉफ्ट का रुख किया था। एक प्रेस रिलीज में एप्पल ने कहा कि सुब्रमण्या क्रेग फेडेरिघी को रिपोर्ट करेंगे। इसके अलावा वो एप्पल के फाउंडेशन मॉडल, ML रिसर्च और एआई सेफ्टी एंड तथा इवॉल्यूएशन सहित महत्वपूर्ण क्षेत्रों का नेतृत्व करेंगे। टिम कुक ने कहा कि अमर सुब्रमण्या के शामिल होने के साथ अपनी लीडरशिप टीम और एआई जिम्मेदारियों को बढ़ाने के अलावा, क्रेग फेडेरिघी हमारे एआई प्रयासों को आगे बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, जिसमें अगले साल यूजर्स के लिए एक और ज्यादा पर्सनल सिरी लाने के हमारे काम की देखरेख भी शामिल है।

एप्पल लगातार कर रहा अपनी एआई लीडरशिप में बदलाव

यह लगातार देखा जा रहा है कि एप्पल अपनी एआई लीडरशिप में बदलाव कर रहा है। John Giannandrea को गूगल में खोज विभाग के वीपी के रूप में कार्य करने के बाद 2018 में एप्पल में शामिल किया गया था। हालांकि उस समय उनकी नियुक्ति को एप्पल के लिए एक बड़ी सफलता के रूप में देखा गया था, लेकिन उसके बाद से कंपनी को कुछ महत्वपूर्ण असफलताओं का सामना करना पड़ा है। सबसे खास बात यह है कि पिछले साल दिखाए गए सिरी के ज्यादा पर्सनल, एआई-सेंट्रिक वर्जन को पेश करने में यह नाकाम रहा। कई सालों तक सिरी की देखरेख करने वाले John Giannandrea ने इस देरी के लिए काफी हद तक जिम्मेदारी ली है।

John Giannandrea होंगे अगले साल रिटायर

ब्लूमबर्ग ने इस साल की शुरुआत में बताया था कि ऐप्पल के सीईओ टिम कुक ने “प्रोडक्ट डेवलपमेंट को अंजाम देने में एआई चीफ John Giannandrea की क्षमता पर भरोसा खो दिया था” और उनकी जगह दूसरे अधिकारियों को सिरी का जिम्मा सौंप दिया था। एक बयान में, कुक ने कहा कि वह कंपनी में John Giannandrea के योगदान के लिए आभारी हैं और उन्होंने फेडेरिघी को नए सिरे से तैयार किए गए सिरी को आगे बढ़ाने का श्रेय दिया। “

ये भी पढ़ें

सैमसंग के मच अवेटेड गैलेक्सी Z ट्राइफोल्ड फोन की पूरी डिटेल्स आईं सामने, कोरिया समेत कई देशों में बिकने को तैयार





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments