
Automobile Sales in November 2025: टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स (TMPV) ने सोमवार को बताया कि नवंबर 2025 में उसकी बिक्री सालाना आधार पर 26 प्रतिशत बढ़कर 59,199 यूनिट हो गई। कंपनी ने पिछले साल नवंबर में डीलरों को 47,117 गाड़ियां भेजी थी। टाटा मोटर्स ने कहा कि घरेलू बाजार में उसकी बिक्री नवंबर, 2024 के 47,063 यूनिट से 22 प्रतिशत बढ़कर नवंबर, 2025 में 57,436 यूनिट हो गई। टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स ने एक अलग बयान में बताया कि इस साल नवंबर में उनकी बिक्री सालाना आधार पर 29 प्रतिशत बढ़कर 35,539 यूनिट रही। इस दौरान घरेलू बिक्री में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
मारुति सुजुकी ने नवंबर में बेची कुल 2,29,021 गाड़ियां
मारुति सुजुकी इंडिया की नवंबर में कुल बिक्री भी सालाना आधार पर 26 प्रतिशत बढ़कर 2,29,021 यूनिट हो गई। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 1,81,531 गाड़ियां बेची थीं। मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि घरेलू थोक बिक्री सालाना आधार पर 21 प्रतिशत बढ़कर 1,70,971 यूनिट हो गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में ये 1,41,312 यूनिट थी।
महिंद्रा की बिक्री में भी शानदार बढ़ोतरी
महिंद्रा एंड महिंद्रा की नवंबर में कुल बिक्री सालाना आधार पर 19 प्रतिशत बढ़कर 92,670 यूनिट हो गई। महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने सोमवार को कहा कि पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में कंपनी ने घरेलू बाजार में 56,336 गाड़ियां बेचीं, जो पिछले नवंबर के 46,222 की तुलना में 22 प्रतिशत ज्यादा है। महिंद्रा की कमर्शियल वाहनों की घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 24,843 यूनिट हो गई।
हुंडई और टोयोटा ने भी दर्ज किए शानदार आंकड़े
हुंडई मोटर इंडिया ने सोमवार को बताया कि इस साल नवंबर में उसकी कुल बिक्री सालाना आधार पर 9 प्रतिशत बढ़कर 66,840 यूनिट हो गई। पिछले साल नवंबर में कंपनी ने अपने डीलरों को 61,252 गाड़ियां भेजी थीं। नवंबर में कंपनी की बिक्री घरेलू बाजार में 50,340 यूनिट रही, जबकि नवंबर, 2024 में ये आंकड़ा 48,246 था। इस तरह घरेलू बिक्री में 4 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है। नवंबर, 2025 में 16,500 गाड़ियां का निर्यात किया गया। पिछले साल इसी अवधि में ये आंकड़ा 13,006 था। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की थोक बिक्री नवंबर में सालाना आधार पर 19 प्रतिशत बढ़कर 30,085 यूनिट हो गई। कंपनी ने नवंबर 2024 में 25,182 गाड़ियां बेची थीं।


