Wednesday, January 14, 2026
Homeअंतर्राष्ट्रीय समाचारTurkey's company successfully tests unmanned fighter jet, capable of hitting targets mid-air...

Turkey’s company successfully tests unmanned fighter jet, capable of hitting targets mid-air | वर्ल्ड अपडेट्स: तुर्किये की कंपनी ने मानवरहित फाइटर जेट का सफल परिक्षण किया, हवा में टारगेट करने में सक्षम


  • Hindi News
  • International
  • Turkey’s Company Successfully Tests Unmanned Fighter Jet, Capable Of Hitting Targets Mid air

52 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

तुर्किये ने मानवरहित लड़ाकू जेट किजिलेल्मा का सफल परीक्षण किया है। CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, तुर्किये की कंपनी बायकार ने मानवरहित लड़ाकू जेट किजिलेल्मा ने पहली बार हवा में उड़ते हुए एक तेज रफ्तार ड्रोन को टारगेट किया और हवा-से-हवा मिसाइल से सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया।

किजिलेल्मा ने 5 F-15 लड़ाकू विमानों के साथ उड़ान भरी फिर रडार की मदद से दूर उड़ रहे टारगेट का पता लगाया और उस पर नजर रखी। इसके बाद इसके स्वदेशी गोकदोगान (बियॉन्ड विज़ुअल रेंज) मिसाइल दागी गई। मिसाइल ने निशाना साधते हुए ड्रोन को हवा में ही तबाह कर दिया।

खास बात यह है कि किजिलेल्मा का रडार सिग्नेचर (रडार पर दिखाई देने की क्षमता) मौजूदा लड़ाकू विमानों से बहुत कम है। यानी यह दुश्मन को बहुत दूर से देख सकता है, लेकिन दुश्मन इसे आसानी से नहीं देख पाएगा।

बायकार कंपनी अब दुनिया में ड्रोन निर्यात करने वाली बड़ी कंपनियों में से एक है। साल 2023 और 2024 में उसने हर साल 1.8 अरब डॉलर का निर्यात किया। कंपनी की कुल आय का 90% निर्यात से आता है और पिछले चार साल से वह तुर्किये की सबसे बड़ी फाइटर जेट बनाने वाली कंपनी बनी हुई है।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments