Thursday, November 27, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीएयर प्यूरीफायर जो 5000 रुपये से कम में आपके आस-पास की हवा...

एयर प्यूरीफायर जो 5000 रुपये से कम में आपके आस-पास की हवा कर देंगे साफ


Air Purifier- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK
एयर प्यूरीफायर

Air Purifiers Deals: दिल्ली-एनसीआर की प्रदूषण वाली हवा में आप सांस लेने के लिए मजबूर हैं तो बाहर निकलते समय मास्क का सहारा ले सकते हैं. हालांकि घर-दफ्तर-कार आदि में कैसे इस प्रदूषित हवा से बचा जाए, ये एक बड़ा सवाल होता है.ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे छोटे एयर प्यूरीफायर्स के डील के बारे में बता रहे हैं जो सस्ते भी हैं और आपके आस-पास की हवा को तो ठीकठाक साफ कर ही देंगे। ये छोटे एयर प्यूरीफायर्स जो 5000 रुपये से कम में आते हैं, आपके लिए साफ हवा का जरिया बन सकते हैं तो इनके बारे में जानकर खरीदारी का फैसला कर लीजिए।

Ndola Air Purifiers for Bedroom Home

इस एयर प्यूरीफायर की कीमत अमेजन पर 2,299 रुपये है और इसका एमआरपी 4499 रुपये दिख रहा है यानी इसे 49 फीसदी लिमिटेड टाइम डील पर आप सस्ते में खरीद सकते हैं। घर, बेडरूम, कार, पालतू जानवरों के लिए H13 ट्रू HEPA फिल्टर एयर प्यूरीफायर जो USB केबल के साथ आता है। ये एक छोटा एयर क्लीनर है जो नाइट लाइट, टाइमर का काम भी कर सकता है.ये धुआं, धूल, बदबू, परागकण हटाता है और आसपास की हवा को सांस लेने लायक बनाता है।

Nutripro Air Purifier For Home & Office

इस एयर प्यूरीफायर की कीमत अमेजन पर 2,999 रुपये है और इसका एमआरपी 7000 रुपये दिख रहा है यानी इसे 57 फीसदी लिमिटेड टाइम डील पर आप सस्ते में खरीद सकते हैं। ये एयर प्यूरीफायर 99.99 प्रदूषक और सूक्ष्म एलर्जी कणों को साफ करने की क्षमता रखता है। H13 HEPA और एक्टिवेटेड कार्बन से लैस ये एयर प्यूरीफायर 300 वर्गफुट के कमरे की हवा को साफ रखने के लिए पर्याप्त है। ये ग्रे और व्हाइट दो कलर ऑप्शन में आता है और सबसे कम कीमत के एयर प्यूरीफायर्स में से एक है।

Rosekm Air Purifiers for Home Bedroom, Air Cleaner with 3-In-1 HEPA Filter for Dust 

इस एयर प्यूरीफायर की कीमत अमेजन पर 3,999 रुपये है और इसका एमआरपी 9000 रुपये दिख रहा है यानी इसे 56 फीसदी लिमिटेड टाइम डील पर आप सस्ते में खरीद सकते हैं। घर के बेडरूम के लिए ये एयर प्यूरीफायर धूल, धुआं, पालतू जानवरों की रूसी गंध से बचाव के लिए 3-इन-1 HEPA फिल्टर के साथ एयर क्लीनर और स्लीप मोड में आता है। इसमें अरोमाथेरेपी और टाइमर का ऑप्शन है और ये पोर्टेबल काले रंग का छोटा सा 3 फैन स्पीड वाला बढ़िया एयर प्यूरीफायर साबित हो सकता है।

Eureka Forbes Air Purifier 150 for bedroom

इस एयर प्यूरीफायर की कीमत अमेजन पर 4,999 रुपये है और इसका एमआरपी 9000 रुपये दिख रहा है यानी इसे 44 फीसदी डील पर आप सस्ते में खरीद सकते हैं। बेडरूम के लिए यूरेका फोर्ब्स एयर प्यूरीफायर 150 जो 200 वर्ग फुट तक कवर करता है  और ट्रू HEPA H13 फ़िल्टर और 360° एयर टेक्नोलॉजी के साथ आता है। ये 99.97% धूल और पार्टिकुलेट मैटर हटाता है  और 3-फेस शुद्धिकरण के जरिए कमरे को धूल-धुएं से मुक्त रख सकता है। 

ये भी पढ़ें

क्या महंगे हो जाएंगे HP के PC और घटेंगे मेमोरी कॉन्फिगरेशन, कहां से आ रही खबर-जानें





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments