
गूगल मैप्स
Google Maps: गूगल ने इस महीने की शुरुआत में ऐलान किया था कि मैप्स में गूगल असिस्टेंट की जगह जेमिनी मुख्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) असिस्टेंट के तौर पर काम करेगा। अब यह बदलाव आखिरकार लागू होने की खबर आ रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक जेमिनी अब गूगल मैप्स में यूजर्स की मदद के लिए उपलब्ध है। इससे वे किसी डेस्टिनेशन तक नेविगेशन शुरू कर सकते हैं, रास्ते में जगहें ढूंढ सकते हैं और नॉर्मल वॉइस-बेस्ड कमांड का इस्तेमाल करके दूसरों के साथ अनुमानित आगमन समय या एस्टीमेटेड टाइम ऑफ अराइवल (ETA) शेयर कर सकते हैं।
9to5Google की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Google Maps के लिए Gemini अब सभी डिवाइस पर उपलब्ध है। पब्लिकेशेन ने अपने एक डिवाइस पर एक अकाउंट के लिए इसकी उपलब्धता का हवाला दिया है। हालांकि इंडिया टीवी मैप्स में AI असिस्टेंट के कई डिवाइस और अकाउंट पर उपलब्ध होने की पुष्टि नहीं कर सका है।
टेक दिग्गज ने और जानकारी देने के लिए अपने सपोर्ट पेज को भी अपडेट किया है। यह फीचर जो पहले ड्राइविंग मोड के लिए पेश किया गया था अब गूगल मैप्स के सभी नेविगेशन मोड्स के लिए अवेलेबल होगा। कंपनी ने कहा कि यूजर्स गाड़ी चलाते, चलते या टू-व्हीलर वाहन चलाते समय जानकारी पा सकते हैं।
Google Maps में Gemini का इस्तेमाल कैसे करें-
- अपने Android फोन या टैबलेट पर Google Maps ऐप खोलें
- नेविगेशन मोड में Hey Google कहें या AI असिस्टेंट को सक्रिय करने के लिए माइक्रोफोन बटन पर टैप करें
- किसी भी काम के लिए Gemini से मदद मांगें
- कंपनी के मुताबिक Google Maps साइन-इन अकाउंट के लिए पहले से सेट की गई Gemini भाषा और वॉइस प्राथमिकताओं का इस्तेमाल करता है।
- यूजर्स चाहें तो AI असिस्टेंट की भाषा बदल सकते हैं। इसके अलावा चैटबॉट उनकी सटीक लोकेशन प्राथमिकताओं के आधार पर प्रतिक्रिया देता है।
गूगल के मुताबिक क्या है जेमिनी सपोर्ट में खास
Google का कहना है कि Maps में Gemini हैंड्स-फ्री एक्सपीरीएंस को बेहतर बनाता है और विशिष्ट वाक्यांशों को याद रखने और बोलने की जरूरत को खत्म करके नेविगेट करना आसान बनाता है। चैटबॉट टेक्स्ट मैसेजेस का दूसरी भाषा में अनुवाद कर सकता है, कठिन कमांड के साथ रास्ते में आने वाली जगहों के बारे में सुझाव मांग सकता है और बिना किसी बटन को टैप किए बातचीत वाला Gemini Live एक्सपीरीएंस भी एक्टिव कर सकता है।
जेमिनी के जरिए ड्राइवर ट्रैफ्रिक में रुकावट की सूचना भी दे सकते हैं। यह ‘मुझे एक दुर्घटना दिखाई दे रही है’ या ‘लगता है आगे बाढ़ आ रही है’ जैसे सरल प्राकृतिक भाषा के आदेश स्वीकार करता है। इसका AI असिस्टेंट कैलेंडर के साथ भी इंटीग्रेटेड है और आपके शेड्यूल में इवेंट्स को अपने आप जोड़ सकता है। इसके जरिए आपको गाड़ी से हाथ हटाए बिना ही समाचार और खेल जगत से जुड़ने की सुविधा भी मिल सकती है।
ये भी पढ़ें
क्या बढ़ सकती हैं देश में iPhone 17 की कीमतें, 7000 रुपये तक महंगा होने के क्यों है आसार-जानें


