45 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्ट को 8 विकेट से जीत लिया था।
पर्थ स्टेडियम में खेले गए दो दिवसीय एशेज टेस्ट की पिच को ICC ने ‘वेरी गुड’ रेटिंग दी है।
मैच रेफरी रंजन मदुगल्ले की रिपोर्ट में कहा गया कि पिच पर गेंद अच्छी तरह बैट तक पहुंच रही थी, ज्यादा मूवमेंट नहीं था और उछाल भी एक जैसा रहा। इसलिए बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को बराबर मौका मिला।
पर्थ टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीता पर्थ टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत लिया था। सीरीज के 137 सालों के इतिहास में पहली बार कोई मुकाबला सिर्फ 2 दिनों के अंदर ही खत्म हो गया था। यह ऑस्ट्रेलिया में खेला गया दूसरा सबसे छोटा पूरा हुआ टेस्ट (847 गेंदों में) रहा और 1888 के बाद से सबसे छोटा एशेज टेस्ट बना।
इस मैच को के इतनी जल्दी खत्म होने के बाद पर्थ टेस्ट की पिच को लेकर पूरे वर्ल्ड क्रिकेट में इसको चर्चा की जा रही थी। सभी को ICC की रेटिंग का भी इंतजार था।
तेज गेंदबाजों का दबदबा पूरे मैच में दिखा
इस मैच में पहले दिन से ही तेज गेंदबाजों का दबदबा रहा। पहले ही दिन कुल 19 विकेट गिरे थे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल ने इंग्लैंड की पहली पारी में 58 रन देकर 7 विकेट झटके। डेब्यू कर रहे ब्रेंडन डॉगेट को 2 विकेट मिले, जबकि स्कॉट बोलैंड को 1 विकेट मिला।इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने 5 विकेट लिए। उनके अलावा ब्रायडन कार्स और जोफ्रा आर्चर को दो-दो विकेट हासिल हुए।
पहले दिन इंग्लैंड चाय तक 160/5 पर था, लेकिन सेशन समाप्त होने से पहले ही टीम 172 रन पर ढह गई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पारी भी लड़खड़ा गई और दिन के अंत तक उनका स्कोर 123/9 था।

दूसरे दिन 13 विकेट गिरे, हेड ने शतक जमाया दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के 3 और इंग्लैंड के 10 विकेट गिरे। ऑस्ट्रेलिया ने 129 से आगे खेले हुए पहली पारी में 132 रन ही बना सकी। वहीं इंग्लैंड की दूसरी पारी चाय तक 164 रन पर खत्म हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्कॉट बोलैंड ने चार विकेट लिए।
इसके अलावा ब्रेंडन डॉगेट और मिचेल स्टार्क ने 3-3 विकेट लिए। 205 रन का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 29 ओवर में हासिल कर लिया। उस्मान ख्वाजा की चोट के कारण ट्रैविस हेड को ओपनिंग में भेजा गया और उन्होंने 83 गेंदों पर 123 रन की आक्रामक पारी खेली और मार्नस लाबुशेन ने नाबाद 31 रन की पारी खेली।
मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा- पिच दूसरे दिन की शाम तक आते-आते खेलने के लिए सबसे अच्छी हो गई थी, बिल्कुल वैसे ही जैसे पिछले साल भारत के खिलाफ पर्थ टेस्ट में हुआ था।

ट्रैविस हेड ने दूसरी पारी में तेजी से 123 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पिच की रेटिंग से खुश ICC इस फैसले को लेकर CA के क्रिकेट चीफ जेम्स ऑलसॉप कहा कि पर्थ टेस्ट पिच को लेकर दी गई यह रेटिंग उस बात को सही साबित करती है कि यहां पर बल्ले और गेंद के बीच बराबरी का संघर्ष देखने को मिला। ऑलसॉप ने कहा कि दोनों टीमों में एक से एक शानदार तेज गेंदबाज मौजूद थे और मुकाबला जिस तरह से खेला गया उसके चलते ये सिर्फ 2 दिन में खत्म हो गया।
हालांकि तीसरे और चौथे दिन खेल नहीं जाने से सभी को निराशा हुई लेकिन 2 दिनों के खेल में स्टेडियम आए फैंस ने काफी सारा रोमांच देखा। अब हम गाबा टेस्ट में लाइट्स में एक रोमांचक मैच का इंतजार कर रहे हैं।
क्यों हुआ था इतना जल्दी नतीजा? पिच शुरू में नई थी, इसलिए तेज गेंदबाज़ों को मदद मिली। लेकिन मैच आगे बढ़ने पर उछाल और कैरी एक जैसी हो गई। इसी अच्छे संतुलन की वजह से ICC ने इसे ‘बहुत अच्छा’ रेटिंग दी।
इस तरह दी जाती है ICC की तरफ से पिच को रेटिंग
किसी भी टेस्ट मुकाबले के खत्म होने के बाद ICC की तरफ से वहां की पिच और आउटफील्ड को लेकर रेटिंग जारी की जाती है, जिसकी जिम्मेदारी मैच रेफरी पर रहती है। पर्थ टेस्ट मैच में रेफरी की भूमिका में श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी रंजन मदुगले थे, जिन्होंने बहुत अच्छी रेटिंग पर्थ टेस्ट मैच की पिच को लेकर दी।
इसके अनुसार इस पिच पर जहां अच्छा बाउंस देखने को मिला तो वहीं पिच पर बल्लेबाज और गेंदबाज के बीच बराबरी का मुकाबला था। बता दें कि पर्थ टेस्ट में दो दिनों के खेल में कुल 32 विकेट गिरे और ये अभी तक ऑस्ट्रेलिया में खेला गया दूसरा सबसे छोटा टेस्ट मैच है।

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए पेसर स्कॉट बोलैंड।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 30–40 करोड़ रुपये का नुकसान मैच सिर्फ दो दिनों में खत्म होने से तीसरे और चौथे दिन के टिकट बेकार हो गए, जिससे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को करीब 3–4 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 30–40 करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ।
इसके बावजूद CA के अधिकारी जेम्स ऑल्सॉप संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि ICC ने पिच को ‘बहुत अच्छी’ रेटिंग दी है, जो हमारे आकलन को सही साबित करती है। पिच पर गेंद और बल्ले के बीच अच्छा संतुलन था। फैंस के लिए तीन-चार दिन का पूरा मैच न देख पाना निराशाजनक रहा, लेकिन जो क्रिकेट खेला गया वह बेहद रोमांचक था। टीवी पर रिकॉर्ड दर्शक जुड़े और हमें उम्मीद है कि इससे और बच्चे क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित होंगे।
अगला मैच: ब्रिस्बेन में डे-नाइट टेस्ट अगला ऐशेज टेस्ट गाबा (ब्रिस्बेन) में दिन-रात का होगा, जो गुरुवार से शुरू हो रहा है। क्यूरेटर डेव सैंडर्सकी ने कहा,’पिच में थोड़ी घास और गर्मी है, जल्दी सूख सकती है, लेकिन हम कोशिश करेंगे कि 5 दिन तक मैच चले। हम चाहते हैं कि बल्लेबाज, तेज गेंदबाज और स्पिनर &सभी को मौका मिले।’
गाबा में दो दिन में खत्म होने पर औसत से नीचे रेटिंग मिली थी याद रहे, 2022-23 में गाबा में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी 2 दिन में मैच खत्म हुआ था और उस पिच को “औसत से नीचे” रेटिंग मिली थी, साथ में डिमेरिट पॉइंट भी लगा था। उसके बाद से वहां की पिचों में कोई दिक्कत नहीं आई।
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
भारत की पहुंच से और दूर हुआ WTC फाइनल:रैंकिंग में पाकिस्तान से भी नीचे पांचवें नंबर पर, जीतने होंगे 9 में से 7 मैच

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन साउथ अफ्रीका के हाथों 0-2 से क्लीन स्वीप होने के बाद भारत ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) रैंकिंग में पाकिस्तान से नीचे पहुंच गया है। पाकिस्तान 50% पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर है, जबकि भारत 48.15% पॉइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर खिसक गया। पूरी खबर


