स्पोर्ट्स डेस्क14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

उर्विल पटेल सबसे कम गेंदों पर टी-20 शतक लगाने वाले भारतीय भी हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से IPL खेलने वाले विकेटकीपर उर्विल पटेल ने 31 गेंदों पर शतक लगा दिया। उन्होंने बुधवार को सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट (SMAT) में 37 गेंदों पर 10 छक्के और 12 चौके लगाकर 119 रन बनाए। उनकी पारी के दम पर गुजरात ने सर्विसेज के 183 रन के टारगेट को 12.3 ओवर में ही हासिल कर लिया।
SMAT के पहले राउंड के मुकाबले में CSK का हिस्सा बनने वाले संजू सैमसन ने भी फिफ्टी लगा दी। वहीं कर्नाटक और केरल ने भी अपने-अपने मुकाबले जीत लिए।
उर्विल के नाम ही फास्टेस्ट सेंचुरी का रिकॉर्ड भारत के लिए टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी उर्विल के नाम ही है। वे 2024 में त्रिपुरा के खिलाफ महज 28 गेंद पर शतक लगा चुके हैं। पंजाब के अभिषेक शर्मा भी 28 गेंद पर सेंचुरी लगाकर उर्विल के साथ टॉप पर हैं। उर्विल ने 31 गेंद पर शतक लगाकर इस रिकॉर्ड में तीसरा स्थान भी हासिल कर लिया।
सर्विसेज से गौरव कोचर का अर्धशतक हैदराबाद के जिमखाना ग्राउंड में गुजरात ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। सर्विसेज ने 9 विकेट खोकर 182 रन बना दिए। टीम से गौरव कोचर ने 60 रन बनाए। अरुण कुमार ने 29 और जयंत गोयत ने 20 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
गुजरात के लिए अर्जन नागवासवाल और हमेंग पटेल ने 2-2 विकेट लिए। हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई और विशाल जायसवाल को 1-1 विकेट मिला। यश दोषी कोई सफलता हासिल नहीं कर सके।
गुजरात के ओपनर्स ने 174 रन की पार्टनरशिप की 184 रन के टारगेट के सामने गुजरात के ओपनर्स ने बेहद तेज शुरुआत की। आर्या देसाई एक एंड पर टिके रहे, दूसरे एंड पर उर्विल पटेल ने तेजी से बैटिंग की। उन्होंने महज 31 गेंद पर शतक लगा दिया। 12वें ओवर में आर्या 35 गेंद पर 60 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाए।
आर्या ने उर्विल के साथ 174 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। 12वें ही ओवर में नंबर-3 पर उतरे रिपल पटेल भी आउट हो गए, लेकिन तब तक मैच गुजरात की झोली में जा चुका था। 13वें ओवर में उर्विल ने सौरव चौहान के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी। उर्विल 119 और सौरव 2 रन बनाकर नॉटआउट रहे। सर्विसेज से दोनों विकेट मोहित राठी ने लिए।

उर्विल पटेल ने पिछले सीजन ही IPL में CSK के लिए डेब्यू किया था।
कर्नाटक 5 विकेट से जीता भारत के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बुधवार को पहले राउंड के मुकाबले खेल गए। ग्रुप-डी में कर्नाटक ने उत्तराखंड को 5 विकेट से हरा दिया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले बैटिंग करते हुए उत्तराखंड ने 197 रन बनाए। कर्नाटक ने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर 5 ही विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। टीम से स्मरण रविचंद्रन ने 67 रन बनाए।
केरल 10 विकेट से जीता, सैमसन की फिफ्टी ग्रुप-ए में केरल ने ओडिसा को 10 विकेट से हरा दिया। लखनऊ में पहले बैटिंग करतेत हुए ओडिसा ने 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए। कप्तान बिप्लब सामंतराय ने फिफ्टी लगाई। केरल ने 16.3 ओवर में बगैर विकेट गंवाए ही टारगेट हासिल कर लिया। रोहन कुनुम्मल ने 121 और कप्तान संजू सैमसन ने 51 रन बनाए।
———————-
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
पाकिस्तान से भी कमजोर हुई टीम इंडिया:93 साल में पहली बार 400 रन की हार

साउथ अफ्रीका ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत का 2-0 से सफाया कर दिया है। गुवाहाटी टेस्ट के पांचवें दिन 549 रन के टारगेट का पीछा कर रही भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 140 रन पर ऑलआउट हो गई। साउथ अफ्रीका ने मैच 408 रन से जीत लिया। भारत 93 साल के अपने टेस्ट इतिहास में पहली बार 400 रनों से ज्यादा के अंतर से हारा है। पढ़ें पूरी खबर…


