Tuesday, November 25, 2025
Homeअर्थव्यवस्थाकल लॉन्च होने जा रही एसयूवी Tata Sierra 2025 किन रंगों में...

कल लॉन्च होने जा रही एसयूवी Tata Sierra 2025 किन रंगों में आएगी, टाटा मोटर्स ने बता दिया, जानें डिटेल


Tata Sierra 2025 - India TV Paisa

Photo:ऑफिशियल वेबसाइट Tata Sierra 2025

बहुप्रतीक्षित Tata Sierra 2025 के आधिकारिक लॉन्च से ठीक एक दिन पहले, टाटा मोटर्स ने एसयूवी के रोमांचक कलर पैलेट का खुलासा कर दिया है। यह घोषणा मॉडल की फाइनल स्पेसिफिकेशन का एक और अहम हिस्सा है, जो एसयूवी सेगमेंट में हलचल मचाने को तैयार है। मनीकंट्रोल की खबर के मुताबिक, कंपनी ने Sierra की बॉडी के लिए कुल 6 एक्सटीरियर शेड्स पेश किए हैं, जिनके नाम प्रकृति और एडवेंचर को दर्शाते हैं।

जान लीजिए Tata Sierra 2025 के कलर

Bengal Rouge: सबसे वाइब्रेंट, स्पोर्टी और आकर्षक लुक

Coorg Clouds: हल्का, शांत और नेचर-इंस्पायर्ड शेड

Munnar Mist: हल्का, शांत और नेचर-इंस्पायर्ड शेड

Pristine White: क्लासिक और सदाबहार (Evergreen) लुक

Pure Grey: मॉर्डन और न्यूट्रल लुक

Andaman Adventure: रफ, दमदार और एडवेंचर स्टाइल वाला टोन

सभी कलर्स के साथ एक कॉन्ट्रास्ट ब्लैक रूफ बैंड दिया जाएगा, जो एसयूवी को प्रीमियम ‘फ्लोटिंग-रूफ’ डिज़ाइन देता है।

इंटीरियर: Theatre Pro लेआउट और 3-स्क्रीन सेटअप

केबिन में टाटा का Theatre Pro लेआउट दिया गया है, जिसमें 3 स्क्रीन शामिल हैं-ड्राइवर और पैसेंजर के लिए Horizon View डिस्प्ले। एसयूवी में आपको निम्न फीचर मिलेंगे-

  • 12-स्पीकर JBL सिस्टम (Dolby Atmos सपोर्ट)
  • Sonic Shaft साउंडबार
  • Panora Max सनरूफ
  • सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड
  • इलेक्ट्रिक और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स
  • ड्राइवर सीट पर मेमोरी फंक्शन
  • फ्लोटिंग आर्मरेस्ट
  • ऑटो-डिमिंग IRVM
  • वायरलेस चार्जिंग
  • फ्लैट फ्लोर डिजाइन से बेहतर रियर स्पेस

इंजन और परफॉर्मेंस

टाटा Sierra 2025 के लिए 3 इंजन विकल्प दिए जाने की उम्मीद है-

  • 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल
  • 1.5-लीटर Hyperion डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बो पेट्रोल
  • 1.5-लीटर डीजल

डिजाइन: मॉडर्न लुक के साथ आ रही  Tata Sierra

2025 Sierra का नया डिजाइन, पुराने Sierra के सिग्नेचर थ्री-क्वार्टर ग्लास एरिया को मॉडर्न तरीके से पेश करता है। SUV में शामिल हैं: पैनोरमिक रूफ, फुल-विड्थ Light Saber LED DRL, स्लिम LED टेल बार, ब्लैक बॉडी क्लैडिंग, फ्लश डोर हैंडल, क्लैमशेल-टाइप टेलगेट और 19-इंच अलॉय व्हील्स।

Latest Business News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments