Tuesday, November 25, 2025
HomeखेलT20 World Cup 2026 Schedule Update; India Pakistan | ICC Venue List...

T20 World Cup 2026 Schedule Update; India Pakistan | ICC Venue List | 2026 टी-20 वर्ल्ड कप शेड्यूल आज जारी होगा: 15 फरवरी को कोलंबो में होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला; मुंबई में पहले दिन USA से खेलेगी टीम इंडिया


29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ICC 2026 मेंस टी-20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल मंगलवार शाम मुंबई में जारी होगा। इसका लाइव स्टार स्पोर्टस पर शाम 6.30 बजे से किया जाएगा। टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च तक भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होगा। ग्रुप स्टेज में भारत-पाकिस्तान का हाई-वोल्टेज मैच 15 फरवरी को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।

टूर्नामेंट का पहला मैच 7 फरवरी को मुंबई में भारत और USA के बीच खेला जाएगा। वहीं, टूर्नामेंट में हर दिन ग्रुप स्टेज में तीन मैच खेले जाएंगे। भारत को USA, नीदरलैंड, नामीबिया और पाकिस्तान के साथ एक ही ग्रुप में रखा गया है।

भारत के 5, श्रीलंका के 3 वेन्यू शॉर्टलिस्ट BCCI ने टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए अहमदाबाद, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और मुंबई को शॉर्टलिस्ट किया है। श्रीलंका में कोलंबो के दो स्टेडियम और कैंडी का एक स्टेडियम चुना गया है।

कोलंबो में भारत और पाकिस्तान क्यों हो रहा है? चैंपियंस ट्रॉफी से पहले BCCI और PCB के बीच यह सहमति बनी थी कि भविष्य में दोनों टीमें एक-दूसरे के देशों की यात्रा नहीं करेंगी, बल्कि अपने मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेंगी।

ग्रुप स्टेज में टीमों को 5 ग्रुप में बांटा गया है ग्रुप स्टेज में कुल 20 टीमें शामिल होंगी, जिन्हें पांच अलग-अलग ग्रुप में बांटा जाएगा। हर टीम अपने ग्रुप में लीग मुकाबले खेलेगी। हर ग्रुप से सिर्फ टॉप दो टीमें ही सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर पाएंगी।

सुपर-8 में टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा सुपर-8 में 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा। हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।

भारत-पाक एशिया कप में इस साल 3 बार भिड़े भारत-पाकिस्तान 9 से 28 सितंबर के बीच हुए एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें 3 बार आपस में मैच खेलीं। तीनों बार भारतीय टीम को जीत मिली।

इस दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने आपस में हाथ नहीं मिलाया था। रऊफ ने प्लेन गिराने का इशारा किया। जबकि, साहिबजादा फरहान ने गन सेलिब्रेशन किया।

फाइनल जीतने के बाद भारतीय टीम ने PCB चीफ मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया था। ऐसे में नकवी ने ट्रॉफी नहीं दी और टीम इंडिया को खाली हाथ लौटना पड़ा था।

भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर एशिया कप जीता था। टीम ने बिना ट्रॉफी के सेलिब्रेशन भी किया।

भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर एशिया कप जीता था। टीम ने बिना ट्रॉफी के सेलिब्रेशन भी किया।

भारत, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने 2-2 टाइटल जीते टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 2007 में हुई। भारत ने पहले एडिशन के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर टाइटल जीता था। इसके 17 साल बाद भारत ने 2024 में साउथ अफ्रीका को फाइनल हराया और दूसरी बार टाइटल जीता।

भारत के अलावा वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने भी 2-2 टाइटल जीते हैं। पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया ने 1-1 बार खिताब जीता है।

2026 में टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टाइटल डिफेंड करने के लिए टी-20 वर्ल्ड कप में उतरेगी।

2026 में टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टाइटल डिफेंड करने के लिए टी-20 वर्ल्ड कप में उतरेगी।

_________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

क्या गौतम गंभीर की गलतियों का खामियाजा भुगत रहा भारत:सिर्फ 3 स्पेशलिस्ट बैटर, ऑलराउंडर्स बेदम साबित हो रहे; एक्सपर्ट बोले- टेस्ट कोच बदलना चाहिए

गुवाहाटी टेस्ट में भारत हार की कगार पर है। साउथ अफ्रीका ने कोलकाता में पहला टेस्ट जीता था, दूसरा मैच जीतकर टीम सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर लेगी। अगर ऐसा हुआ तो गौतम गंभीर की कोचिंग में भारत 13 महीने के अंदर दूसरी बार घरेलू कंडीशन में क्लीन स्वीप हो जाएगा। 2024 में न्यूजीलैंड ने 3-0 से हराया था। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments