- Hindi News
- Sports
- Cricket
- PAK Vs ZIM, Tri series 2025: Pakistan Vs Zimbabwe Fakhar Zaman Babar Azam Usman Tariq Hat trick Pakistan In Final Ryan Burl Sikandar Raza
55 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

रावलपिंडी में खेले गए टी-20 ट्राई-सीरीज के चौथे मैच में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 69 रन से हराकर शनिवार को होने वाले फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
बाबर आजम और साहिबजादा फरहान की 103 रन की साझेदारी ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। गेंदबाजी में उस्मान तारिक ने 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट लिए और हैट्रिक के साथ प्लेयर ऑफ द मैच बने।
बाबर ने कोहली की बराबरी की इस मैच में बाबर आजम ने अपना 38वां टी-20 अर्धशतक लगाया और टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने के मामले में विराट कोहली की बराबरी कर ली। बाबर ने यह उपलब्धि 127 पारियों में हासिल की, जबकि कोहली ने 117 पारियों में 38 फिफ्टी लगाई थीं। विराट कोहली पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं।
फरहान–बाबर की 103 रन की साझेदारी ने मजबूत नींव रखी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने पावरप्ले में तेज शुरुआत की। ओपनर सईम अय्यूब ने 8 गेंदों में 13 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद फरहान और बाबर ने पारी को संभाला।
पहले 20 गेंदों में फरहान 32 रन बना चुके थे, जबकि बाबर 15 रन पर थे। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 77 गेंदों पर 103 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। फरहान ने 41 गेंदों पर 63 रन बनाए, वहीं बाबर ने धीमी शुरुआत के बाद 52 गेंदों पर 74 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।
अंत में फखर जमान ने सिर्फ 10 गेंदों पर नाबाद 27 रन जोड़कर टीम का स्कोर 20 ओवर में 5 विकेट पर 195 तक पहुंचाया।

साहिबजादा फरहान ने 41 गेंदों पर 63 रन बनाए
बर्ल लड़े, लेकिन जिम्बाब्वे की पारी लड़खड़ाई 196 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की शुरुआत खराब रही और टीम 19 ओवर में 126 रन पर ऑल-आउट हो गई। जिम्बाब्वे की ओर से रयान बर्ल ने शानदार संघर्ष करते हुए नाबाद 67 रन (49 गेंद, 8 चौके, 2 छक्के) बनाए। इसके अलावा कप्तान सिकंदर रजा ने 18 गेंदों पर 23 रन जोड़े। टीम के सिर्फ दो ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके।
तारिक की हैट्रिक ने मैच खत्म किया पाकिस्तान की जीत में सबसे बड़ा योगदान युवा तेज गेंदबाज उस्मान तारिक का रहा। उन्होंने लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट झटके और कुल 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट लिए। नसीम शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर और फहीम अशरफ ने 1-1 विकेट लिया, जबकि मोहम्मद नवाज के खाते में 2 विकेट गए।
_________________
गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका 480 रन से आगे:राहुल और यशस्वी आज भारत की पारी आगे बढ़ाएंगे; सेनुरन मुथुसामी ने शतक लगाया

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। मुकाबले के तीसरे दिन का खेल आज सुबह 9 बजे से शुरू होगा। साउथ अफ्रीका पहली पारी में 489 रन बनाकर ऑलआउट हुआ, भारत ने बगैर नुकसान के 9 रन बना लिए। टीम से आज केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल पारी आगे बढ़ाएंगे। पूरी खबर


