Sunday, November 23, 2025
HomeखेलT20I Tri-series: Pakistan Beat Sri Lanka Sahibzada Farhan, Mohd Nawaz Pakistan vs...

T20I Tri-series: Pakistan Beat Sri Lanka Sahibzada Farhan, Mohd Nawaz Pakistan vs Sri Lanka Tri-Series 2025 | पाकिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया: ट्राई सीरीज में टॉप पर पहुंचा; साहिबजादा फरहान 80* रन और नवाज ने 3 विकेट लिए


  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • T20I Tri series: Pakistan Beat Sri Lanka Sahibzada Farhan, Mohd Nawaz Pakistan Vs Sri Lanka Tri Series 2025

34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज के मैच में श्रीलंका को सात विकेट से हराकर पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया है। इस सीरीज की तीसरी टीम जिम्बाब्वे है।

रावलपिंडी में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 128/7 रन बनाए। पाकिस्तान ने यह लक्ष्य सिर्फ 15.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

जनिथ लियानागे ने बनाए सर्वाधिक 41 रन टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन यह निर्णय उनके लिए सफल साबित नहीं हुआ। टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। कामिल मिशारा ने शुरूआती 11 गेंदों में 22 रन जरूर बनाए, लेकिन चौथे ओवर में फहीम अशरफ की स्लोअर गेंद को समझ नहीं पाए और कैच देकर लौट गए। पावरप्ले में श्रीलंका सिर्फ एक बाउंड्री और लगा सका। इसी दौरान कुसल मेंडिस भी अनावश्यक दूसरा रन लेने की कोशिश में रनआउट हो गए।

पावरप्ले के अंत तक श्रीलंका का स्कोर 44/2 था। जनिथ लियानागे ने 38 गेंदों में 41 रन बनाए, लेकिन उनकी पारी टीम को तेज रफ्तार नहीं दिला सकी।

पाकिस्तान के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन पाकिस्तान के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन रहा। मोहम्मद नवाज ने 4 ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उनकी इकॉनमी रेट केवल 4 की रही। उनके अलावा अबरार अहमद, फहीम अशरफ और सलमान मिर्जा को 1-1 सफलता मिली।

मोहम्मद नवाज ने 16 रन देकर 3 विकेट लिए।

मोहम्मद नवाज ने 16 रन देकर 3 विकेट लिए।

साहिबजादा फरहान की ने नाबाद 80 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने शुरुआत से ही दबदबा बनाए रखा। ओपनर सैम अयूब 18 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए। इसी दौरान उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए।

दूसरे ओपनर साहिबजादा फरहान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों में नाबाद 80 रन बनाए। उनकी पारी में 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का छठा अर्धशतक था, जिसे उन्होंने सिर्फ 33 गेंदों में पूरा किया। यह उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है। श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने पहली बार अर्धशतक लगाया और साल 2025 में अपने 100 छक्के भी पूरे कर लिए।

फरहान ने बाबर आजम के साथ 69 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की, जो चेज का निर्णायक मोड़ साबित हुई।

साहिबजादा फरहान ने 45 गेंदों में नाबाद 80 रन बनाए।

साहिबजादा फरहान ने 45 गेंदों में नाबाद 80 रन बनाए।

श्रीलंका एक भी मैच नहीं जीत पाया है ट्राई सीरीज में अब तक तीन मैच खेले गए हैं। पाकिस्तान ने लगातार दो मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 स्थान पक्का कर लिया। श्रीलंका अब तक एक भी मैच नहीं जीत सका है और नेट रन रेट भी उनका सबसे खराब है।

_________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

गुवाहाटी टेस्ट का दूसरा दिन आज:साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट गंवाए, मुथुसामी और वेरिने पारी आगे बढ़ाएंगे; कुलदीप को 3 विकेट

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट गुवाहाटी में खेला जा रहा है। बरसापारा स्टेडियम में आज मुकाबले का दूसरा दिन है। साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट खोकर 247 रन बना लिए हैं, टीम से सेनुरन मुथुसामी और काइल वेरिने आज पारी आगे बढ़ाएंगे। भारत से कुलदीप यादव 3 विकेट ले चुके हैं। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments