1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शनिवार सुबह फेडरल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अदालत ने यह कार्रवाई उस समय की, जब उनकी 27 साल 3 महीने की जेल सजा शुरू होने में कुछ ही दिन बचे थे।
जज एलेक्जेंड्रे डी मोरायस ने कहा कि बोल्सोनारो ने सजा शुरू होने से ठीक पहले फरार होने की साजिश रची थी, जिसके स्पष्ट सबूत मिले हैं। अदालत के मुताबिक, जुलाई से घर में नजरबंदी के दौरान उनके पैर में लगाए गए इलेक्ट्रॉनिक एंकल मॉनिटर का सिग्नल अचानक गायब हो गया।
जांच में पता चला कि डिवाइस को छेड़ा गया था और इसे हटाने की कोशिश की गई। कोर्ट ने इसे भागने की योजना का हिस्सा माना। इसी आशंका के चलते सुप्रीम कोर्ट ने तुरंत गिरफ्तारी का आदेश देते हुए उन्हें ब्रासीलिया स्थित फेडरल पुलिस मुख्यालय में स्थानांतरित करने को कहा।
बोल्सोनारो को इससे पहले ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट ने तख्तापलट की साजिश में दोषी ठहराया था। आरोपों के अनुसार, उन्होंने 2022 के चुनाव नतीजों को पलटने और सत्ता में बने रहने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करवाए और सैन्य लीडरशिप पर दबाव बनाने की कोशिश की।
अदालत ने अपने फैसले में कहा कि बोल्सोनारो एक “अपराधी संगठन” की लीडरशिप कर रहे थे, जिसका मकसद देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर करना था।
पूर्व राष्ट्रपति की कानूनी टीम लगातार दावा करती रही है कि उनकी सेहत खराब है और उन्हें जेल नहीं भेजा जाना चाहिए, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उनकी अपील खारिज कर दी। बोल्सोनारो के समर्थक इस कार्रवाई को राजनीतिक बदले के रूप में बता रहे हैं, जबकि अदालत का कहना है कि फैसला केवल सबूतों के आधार पर लिया गया है।
अंतरराष्ट्रीय घटनाओं से जुड़ीं अन्य बड़ी खबरें…
अमेरिका के बायकॉट के बावजूद G20 घोषणापत्र मंजूर:साउथ अफ्रीकी राष्ट्रपति ने ट्रम्प की मांग नहीं मानी, आज खाली कुर्सी को सौपेंगे मेजबानी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बायकॉट के बावजूद G20 समिट के पहले दिन शनिवार को सदस्य देशों ने साउथ अफ्रीका के बनाए घोषणा पत्र को सर्वसम्मति से मंजूर कर लिया।
साउथ अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने बताया कि सभी देशों का अंतिम बयान पर सहमत होना बेहद जरूरी था, भले ही अमेरिका इसमें शामिल नहीं हुआ।
ट्रम्प ने आखिरी सेशन में मेजबानी लेने के लिए एक अमेरिकी अधिकारी को भेजने की बात कही थी। रॉयटर्स के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीकी अध्यक्षता ने अमेरिकी अधिकारी को मेजबानी सौंपने के प्रस्ताव को नकार दिया। पढ़ें पूरी खबर…


