Saturday, November 22, 2025
Homeअंतर्राष्ट्रीय समाचारus trump zoharan mamdani white house meeting | मीडिया ने ममदानी से...

us trump zoharan mamdani white house meeting | मीडिया ने ममदानी से पूछा- ट्रम्प को तानाशाह मानते हो: अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- हां कह दो, मुझे फर्क नहीं पड़ता है


वॉशिंगटन डीसी6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और न्यूयॉर्क सिटी के नव-निर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी की शुक्रवार को व्हाइट हाउस में पहली मुलाकात हुई। दोनों नेताओं ने मीडिया से भी बात की।

इस दौरान मीडिया ने ममदानी से पूछा कि क्या वे अभी भी ट्रम्प को फासिस्ट (तानाशाह) मानते हैं। इस पर ट्रम्प ने कहा कि- कोई बात नहीं, हां कद दो। यह समझाने से आसान है। मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता।

रिपोर्टर ने पूछा कि ममदानी कार्बन उत्सर्जन पर सवाल उठाते रहे हैं, फिर वह वॉशिंगटन हवाई जहाज में क्यों आये? इस पर ट्रम्प ने कहा कि ममदानी बहुत मेहनत करते हैं और उनका यहां आना जरूरी था, इसमें कुछ गलत नहीं है।

यह मूमेंट इसलिए खास था न्यूयॉर्क मेयर इलेक्शन के दौरान दोनों ने एक दूसरे को लेकर काफी तीखी बयानबाजी की थी। ट्रम्प ने ममदानी को ‘कम्युनिस्ट पागल’ और ‘जिहादी’ कहा था, वहीं ममदानी ने ट्रम्प को ‘तानाशाह’ और ‘फासिस्ट’ बताया था।

ममदानी को जिहादी नहीं मानते हैं ट्रम्प

एक पत्रकार ने ट्रम्प से पूछा कि रिपब्लिकन नेता एलिस स्टेफनिक ने ममदानी को ‘जिहादी’ कहा है, क्या ट्रम्प भी यही मानते हैं?

इस पर ट्रम्प ने बिना हिचकिचाहट कहा- नहीं, मैं ऐसा नहीं मानता।

ट्रम्प ने आगे कहा कि मुलाकात के दौरान उन्हें ममदानी एक शांत, समझदार और तार्किक इंसान लगे। उन्होंने कहा- मैं एक ऐसे इंसान से मिला हूं जो बहुत ही समझदारी से बात करता है।

ट्रम्प बोले- ममदानी के बेहतर काम करने से मुझे खुशी होगी

ट्रम्प ने कहा कि हम न्यूयॉर्क को फिर से शानदार बनाना चाहते हैं। ममदानी जितना बेहतर करेंगे, मैं उतना ही खुश रहूंगा। ट्रम्प ने यहां तक कहा कि ममदानी कई कंजरवेटिव लोगों को हैरान कर देंगे और उनके कुछ विचार मुझसे से मिलते-जुलते हैं।

ममदानी ने भी मीटिंग को प्रोडक्टिव बताया और कहा कि हमने किराया, राशन, बिजली बिल और रहने की बढ़ती कीमतों पर बात की। हम दोनों न्यूयॉर्क के 85 लाख लोगों के लिए जीवन को सस्ता बनाना चाहते हैं।

मुलाकात की 3 तस्वीरें…

ट्रम्प और ममदानी ओवल ऑफिस में मिलते समय हाथ मिलाते हुए।

ट्रम्प और ममदानी ओवल ऑफिस में मिलते समय हाथ मिलाते हुए।

ट्रम्प, ममदानी के साथ मीडिया से बात करते हुए।

ट्रम्प, ममदानी के साथ मीडिया से बात करते हुए।

दोनों नेता मीडिया से बात करते हुए।

दोनों नेता मीडिया से बात करते हुए।

ट्रम्प बोले- हमारा मकसद न्यूयॉर्क को बेहतर शहर बनाना

ममदानी से मुलाकात के बाद ट्रम्प ने कहा कि कुछ मुद्दों पर दोनों की राय अलग हो सकती है, लेकिन बातचीत से हल जरूर निकलेगा। ट्रम्प ने कहा कि या तो ममदानी उन्हें समझा लेंगे या फिर वह ममदानी को, लेकिन आखिर में फैसला वही होगा जो न्यूयॉर्क के लिए अच्छा होगा।

ट्रम्प ने साफ कहा कि दोनों नेताओं का मकसद एक ही है न्यूयॉर्क को फिर से बेहतरीन शहर बनाना। उन्होंने कहा कि अगर ममदानी शानदार तरीके से काम करते हैं और शहर में सकारात्मक बदलाव लाते हैं, तो उन्हें इससे सबसे ज्यादा खुशी होगी।

ट्रम्प बोले- मैं न्यूयॉर्क से प्यार करता हूं

ट्रम्प ने कहा कि ममदानी से मीटिंग ने उन्हें हैरान कर दिया और दोनों के बीच कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि कुछ पॉलिसी पर हमारे विचार अलग हो सकते है, लेकिन न्यूयॉर्क को बेहतर बनाना दोनों का मकसद है।

ट्रम्प ने कहा- मैं उम्मीद करता हूं कि मैं उनकी मदद करूं, न कि उनको कोई नुकसान पहुंचाऊं, क्योंकि मैं चाहता हूं कि न्यूयॉर्क शानदार बने। मैं न्यूयॉर्क से प्यार करता हूं. मैं उसी शहर से आता हूं।

ट्रम्प ने कहा- मैं चाहता हूं ममदानी कामयाब हों

जब पत्रकारों ने ट्रम्प से पूछा कि क्या वे ममदानी के शासन में न्यूयॉर्क में रहना पसंद करेंगे, तो ट्रम्प ने तुरंत कहा- हां, बिल्कुल, खासकर उनसे मिलने के बाद।

ट्रम्प ने बताया कि मीटिंग के बाद उन्हें लगा कि ममदानी शहर के लिए अच्छा काम कर सकते है। उन्होंने कहा कि वह चाहते है ममदानी सफल हों, क्योंकि न्यूयॉर्क की सफलता दोनों के लिए अहम है।

‘सुरक्षित शहर की आगे बढ़ते हैं’

ट्रम्प और ममदानी की मुलाकात में इमिग्रेशन सबसे बड़ा मुद्दा रहा। दोनों ने इस पर काफी देर तक बात की। ममदानी चाहते है कि न्यूयॉर्क में रह रहे सभी माइग्रेंट्स को सुरक्षा मिले। उनका कहना है कि शहर उन सबका है जो यहां रहते हैं, चाहे वे किसी भी देश से क्यों न आये हों।

ट्रम्प ने कहा- मैं एक सुरक्षित न्यूयॉर्क चाहता हूं। अगर शहर की सड़कें सुरक्षित नहीं होंगी, तो कुछ भी ठीक से नहीं चलेगा। सुरक्षित शहर ही आगे बढ़ता है।

——————–

यह खबर भी पढ़ें…

गोरों पर अत्याचार का हवाला देकर ट्रम्प G20 से गैरहाजिर:पुतिन को गिरफ्तारी का डर, जिनपिंग की तबीयत खराब; जानिए भारत के लिए G20 क्यों खास

साउथ अफ्रीका में गोरे किसानों पर अत्याचार का हवाला देकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस बार के G20 समिट से दूरी बना ली है। वहीं पुतिन यूक्रेन जंग की वजह से जारी ICC के गिरफ्तारी वारंट के डर नहीं पहुंचे हैं। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments