उदयपुर में 23 नवंबर को होने वाली राॅयल वेडिंंग में शामिल होने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे उदयपुर पहुंचे।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शुक्रवार रात उदयपुर पहुंचे। वे अमेरिकी अरबपति बिजनेसमैन रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना (एलिजाबेथ) और वामसी गडिराजू की रॉयल वेडिंग में शामिल होंगे।
.
डबोक एयरपोर्ट के बाहर उन्होंने लोगों का अभिवादन किया। हालांकि कार में बैठने के बाद एक बार वे फिर एयरपोर्ट के अंदर चले गए। करीब 5 मिनट बाद बाहर आए और गाड़ी में बैठकर होटल के लिए निकल गए।
उदयपुर की पिछोला झील के बीच बने जगमंदिर आइलैंड पैलेस में 23 नवंबर को रॉयल वेडिंग होगी। नेत्रा मंटेना और अमेरिकी मूल के दूल्हे वामसी गडिराजू की शादी के कार्यक्रम 24 नवंबर तक चलेंगे।
ताज लेक पैलेस में शुक्रवार को हल्दी की रस्म हुई। सिटी पैलेस में बॉलीवुड स्टार ने परफॉर्मेंस दी। बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित, जैकलीन फर्नांडीज, कृति सेनन समेत कई स्टार्स भी यहां पहुंचे हैं।
पहले देखिए डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे की फोटोज…

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर भी गर्लफ्रेंड के साथ उदयपुर पहुंचे। डबोक एयरपोर्ट के बाहर लोगों का अभिवादन किया।

थोड़ी देर गाड़ी में बैठने के बाद डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर वापस बाहर निकले और एयरपोर्ट के अंदर चले गए।

चंद मिनटों के बाद डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर वापस आए और कार में बैठकर होटल निकल गए।

डोनाल्ड ट्रंप के बेटे गुरुवार रात गुजरात में वनतारा पहुंचे थे। यहां डांडिया खेला था। इस दौरान अनंत अंबानी भी मौजूद थे।

गुरुवार को डोनाल्ड ट्रंप के बेटे अपनी गर्लफ्रेंड के साथ आगरा में ताजमहल देखने भी पहुंचे थे।
रॉयल वेडिंग में शामिल होने के लिए कई बॉलीवुड स्टार भी उदयपुर पहुंचे…

एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज और कृति सेनन शादी में शामिल होने के लिए शुक्रवार दोपहर उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचीं।

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित भी उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचीं।
आज हल्दी की रस्म हुई, जिसमें परिवार के लोग शामिल हुए…

उदयपुर के ताज लेक पैलेस में शुक्रवार दोपहर हल्दी की रस्म में डांस करते परिजन और मेहमान।

ताज लेक पैलेस में शुक्रवार दोपहर हल्दी की रस्म में एंजॉय करते गेस्ट और परिवार के लोग।

ये खबर भी पढ़ें…
रॉयल वेडिंग में जेनिफर लोपेज-जस्टिन बीबर देंगे परफॉर्मेंस:बॉलीवुड स्टार भी करेंगे शिरकत
खबर के पल-पल के अपडेट के लिए ब्लॉग से गुजर जाइए…


