Friday, November 21, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीभारत में कब लॉन्च होगा Nothing Phone 4a, BIS वेबसाइट पर लिस्टिंग...

भारत में कब लॉन्च होगा Nothing Phone 4a, BIS वेबसाइट पर लिस्टिंग से मिला ये इशारा


Nothing Phone 3- India TV Hindi
Image Source : NOTHING
नथिंग फोन 3

Nothing Phone 4a: नथिंग फोन 4a जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है और ये मिडरेंज स्मार्टफोन की लिस्ट में एक और अच्छा ऑप्शन बनकर सामने आएगा। ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स Bureau of Indian Standards (BIS) की वेबसाइट पर इस फोन की लिस्टिंग हुई है जो इस बात की ओर इशारा करती है कि ये फोन जल्द ही भारत में दस्तक देने वाला है। ये फोन इसके पिछले Phone 3a model का अपग्रेडेड वर्जन होगा। 3ए फोन भारत में मार्च में Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ था और मौजूदा मॉडल में 6.7-इंच की स्क्रीन है, 50 मेगापिक्सेल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है और 5000mAh की बैटरी है जो 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

टिपस्टर Sudhanshu Ambhore (@Sudhanshu1414) ने बीआएस लिस्टिंग के बारे में एक्स पर मॉडल नंबर A069 के साथ नथिंग की एक अघोषित डिवाइस के बारे में सूचना दी है। टिपस्टर ने क्लेम किया है कि ये अपकमिंग Nothing Phone 4a है और इसकी नंबरिंग नथिंग की स्कीम के करेंट हैंडसेट के जैसी ही है। नथिंग फोन 3ए A059 की तर्ज पर लिस्ट हुआ था और 3ए प्रो A059P मॉडल नंबर के साथ वेरिएंट के साथ लॉन्च हुआ था। 

Nothing Phone 4a Pro की भी लॉन्चिंग होने का इशारा

BIS लिस्टिंग जो 13 नवंबर को हुई है वो फोन के हार्डवेयर और डिजाइन के बारे में किसी डिटेल्स का खुलासा नहीं करती हैं पर ये इस बात का संकेत करती है कि डिवाइस भारत में रेगुलटरी प्रोसेस के तहत एंटर करने वाली है। फोन के साल 2026 के पहली तिमाही में लॉन्च करने की उम्मीद है और इसकी लॉन्चिंग के साथ ही Nothing Phone 4a Pro की भी लॉन्चिंग होने का इशारा मिलता है।

नथिंग फोन 3a की डिटेल्स जानें

नथिंग फोन 3a को इस साल मार्च में 8GB रैम + 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ 22,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। इसमें 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट और पांडा ग्लास प्रोटेक्शन है। ये फोन स्नैपड्रैगन 7s जेनरेशन 3 SoC, 12GB तक रैम और 256GB तक की ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। हालांकि बीआईएस पर लिस्टिंग के साथ नथिंग फोन 4a की कीमत के बारे में अभी कोई डिटेल्स नहीं रिवील की गई हैं। 

नथिंग फोन 3a के कैमरा की डिटेल्स जानें

नथिंग फोन 3a में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है जिसमें 50-मेगापिक्सल का सैमसंग 1/1.57-इंच मेन सेंसर, 50-मेगापिक्सल का सोनी 1/2.74-इंच टेलीफोटो सेंसर और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल शूटर है। इसमें 32-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है। इसमें कई कस्टमाइजेबल ऑप्शन के साथ एक ग्लिफ इंटरफ़ेस है और इसमें 50W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी है। इसे धूल और छींटे से बचाने के लिए IP64 रेटिंग मिली है।

यह भी पढ़ें

Flipkart की ब्लैक फ्राइडे सेल इस तारीख से शुरू; स्मार्टफोन, लैपटॉप, घड़ी, वॉशिंग मशीन सहित कई प्रोडक्ट्स मिलेंगे खूब सस्ते





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments