ढाका58 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मैच के बाद आयरिश प्लेयर्स ड्रेसिंग रूम से नीच उतारकर मैदान पर आ गए।
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आए भूकंप की वजह से बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच दूसरे टेस्ट का खेल रोकना पड़ा।
शुक्रवार को मीरपुर में तीसरे दिन का खेल के दौरान झटके इतने तेज थे कि खिलाड़ी, कमेंटेटर और पत्रकार सभी सुरक्षित जगह की ओर भागे। कमेंट्री बॉक्स हिलने लगा, जबकि आयरलैंड के खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम से बाहर निकलकर बाउंड्री के पास खड़े हो गए।
स्टेडियम में मौजूद दर्शक भी घबरा गए स्टेडियम में मौजूद दर्शक भी घबरा गए थे, लेकिन हालात सामान्य होने पर कुछ मिनट बाद मैच दोबारा शुरू हो गया। बांग्लादेशी पत्रकार अरिफुल इस्लाम रोनी ने बताया कि प्रेस बॉक्स में हालत काफी खराब थे और वहीं हड़कंप मच गया था ESPN के पत्रकार मोहम्मद इसाम ने भी लिखा कि वे तेज झटकों के कारण प्रेस बॉक्स से नीचे भागे।
5.7 तीव्रता का भूकंप आया सुबह 10:30 बजे आए 5.7 तीव्रता के भूकंप ने ढाका और आसपास के इलाकों में नुकसान पहुंचाया। भूकंप के दौरान खिलाड़ी मैदान में ही रुक गए और कुछ झटकों के बीच जमीन पर बैठ गए।
भूकंप से पहले आयरलैंड ने अच्छी बल्लेबाजी की थी। दो जल्दी विकेट गिरने के बाद स्टीफन डोहेनी और लॉर्कन टकर ने टीम को संभाला और 81 रन की साझेदारी की, जिससे स्कोर 113 तक पहुंच गया। आयरलैंड की पहली पारी 265 रन पर सिमट गई।
बांग्लादेश को 211 रन की बढ़त मिली बांग्लादेश ने पहली पारी में 476 रन बनाए थे। टीम को 211 रन की बढ़त मिली। दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक बांग्लादेशी टीम ने एक विकेट खोकर 156 रन बना लिए हैं।
दूसरा दिन बांग्लादेश के नाम रहा दूसरे दिन 340/5 के स्कोर से आगे खेलते हुए टीम ने 476 रन बनाए। मुशफिकुर रहीम और लिटन दास ने 123 रन की बड़ी पार्टनरशिप की। मुशफिकुर ने अपने 100वें टेस्ट में शतक जड़ा और 106 रन बनाए। लिटन दास ने भी छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया।


