
ओप्पो फाइंड एक्स9
OPPO Find X9 Series: OPPO India ने भारत में अपनी Find X9 सीरीज पेश कर दी है। यह भारत में प्रीमियम सेगमेंट में एक अच्छी ऑफरिंग है। Find X की विरासत को आगे बढ़ाते हुए इस नई सीरीज में Find X9 और Find X9 प्रो स्मार्टफोन शामिल हैं, जो फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लिए नए मानक स्थापित कर रहे हैं। यह नई सीरीज ऑल-राउंड एक्सपीरिएंस दिलाती है। इसमें न्यू एज हैसलब्लैड कैमरा सिस्टम, जबरदस्त बैटरी लाईफ, शक्तिशाली परफॉरमेंस और सुगम एवं स्मार्ट कलर OS16 जैसी खूबियां हैं।
Find X9 प्रो का 16GB+512GB का वर्जन 1,09,999 रुपये में उपलब्ध है। Find X9 का 12GB+256GB का वर्जन 74999 रुपये और 16GB+512GB का वर्जन 84999 रुपये में उपलब्ध है। इन दोनों वेरिएंट्स की सेल 21 नवंबर से शुरू होगी। Find X9 प्रो OPPO e-store, अमेजन, फ्लिपकार्ट और मेनलाईन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। वहीं Find X9 OPPO e-store, फ्लिपकार्ट और मेनलाईन रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध होगा। हैसलब्लैड टेलीकन्वर्टर किट 29,999 रुपये के अतिरिक्त चार्ज में OPPO e-store पर मिलेगी।
ओप्पो फाइंड X9
OPPO Find X9 सीरीज की पहली सेल में ग्राहकों को ये ऑफर मिलेंगे-
- OPPO e-store, अमेजन, फ्लिपकार्ट और मेनलाइन रिटेलर्स पर एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक और आईडीएफसी फ़र्स्ट बैंक कार्ड्स पर 10 परसेंट तक का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा। 24 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई भी कराई जा सकती है।
- कैशिफ़ाई और सर्विफाई ग्राहकों को 10 परसेंट तक का एक्सचेंज बोनस दे रहे हैं।
- बजाज फिनसर्व, टीवीएस क्रेडिट, HDB फाइनेंशियल सर्विसेज, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, पूनावाला फिनकॉर्प और अन्य प्रमुख फाइनेंस पार्टनर्स 24 महीने तक की जीरो डाउन पेमेंट स्कीम प्रदान कर रहे हैं।
- OPPO Find X9 सीरीज 20 नवंबर से पहले प्री-ऑर्डर करने वाले यूज़र्स को सीमित समय के लिए 5198 रुपये का फ्री ब्लैक गोल्ड गिफ्ट बॉक्स दिया जाएगा, जिसमें OPPO Enco Buds3 Pro+ और एक प्रीमियम फोन केस होंगे।
- OPPO Find X9 सीरीज 180 दिन के हार्डवेयर डिफेक्ट रिप्लेसमेंट के साथ आती है।
- Find X9 सीरीज के यूजर्स को 3 महीने तक Google जेमिनी प्रो की फ्री एक्सेस मिलेगी।
- 18 नवंबर से 30 नवंबर तक ग्राहकों को 2000 रुपये का पेटीएम ट्रैवल फ्लाइट वाउचर मिलेगा।
- Find X9 सीरीज के यूज़र्स को 649 रुपये और उससे अधिक के पोस्टपेड प्लान पर 2250 रुपये मूल्य के जियो बेनेफिट्स दिए जाएंगे। 18-25 वर्ष की आयु के जियो यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त लागत के 18 महीने का जेमिनी प्रो भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें
सैमसंग गैलेक्सी टैब A11+ का इंतजार होगा खत्म, भारत में इस तारीख को होगा लॉन्च; कंपनी ने किया कन्फर्म


