
आईकू 15
iQOO 15 India Price Leak: iQOO 15 के भारत में लॉन्च होने से कुछ दिन पहले ही इस फोन की कीमत लीक हो गई है। लीक खबरों से पता चलता है कि iQOO 15 की कीमत 60,000 रुपये से 73,000 रुपये के बीच हो सकती है। इस फ्लैगशिप फोन का मुकाबला OnePlus 15 जैसे फोन के साथ हो सकता है। iQOO 15 भारत में 26 नवंबर को लॉन्च होगा। हालांकि आधिकारिक लॉन्च से पहले ही डिवाइस की कीमत ऑनलाइन सामने आ गई थी। यह जानकारी टिपस्टर अभिषेक यादव के जरिए आई है, जिन्होंने दावा किया है कि यह कीमत YouTube चैनल TTMrIGL से ली गई है।
हालांकि आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन लीक हुए आंकड़े इस बात का अच्छा संकेत देते हैं कि iQOO अपने नए फ्लैगशिप को किस तरह पेश कर सकता है। लीक हुई कीमतें इस फोन की मजबूत और आक्रामक स्थिति का संकेत देती हैं। अगर लीक की मानें तो iQOO 15 के 16GB + 512GB वैरिएंट की कीमत 72,999 रुपये हो सकती है। इसके अलावा 12GB + 256GB वाले बेस मॉडल की एमआरपी 64,999 रुपये हो सकती है। इसमें कुछ संभावित बैंक ऑफर्स भी जोड़ दें, तो बेस वैरिएंट की प्रभावी कीमत लगभग 59,999 रुपये हो सकती है।
अगर सही है तो यह कीमत iQOO की अपने प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में काफी कम कीमत पर फ्लैगशिप-क्लास परफॉर्मेंस देने की रणनीति के बिल्कुल अनुरूप है। यह फोन को सीधे तौर पर OnePlus 15 के मुकाबले खड़ा करता है जिसकी भारत में शुरुआती कीमत 72,999 रुपये है। यहां तक कि iPhone 16 की कीमत के साथ भी ओवरलैप करता है जो प्रीमियम खरीदारों के लिए तेजी से मुकाबला करने की रणनीति की ओर दिखाती है।
डिस्प्ले और डिज़ाइन
iQOO 15 में 6.85-इंच का फ्लैट 2K+ LTPO डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 144 Hz है। iQOO ने सैमसंग के M14 ल्यूमिनस मटीरियल का इस्तेमाल किया है, जो कई फीचर्स दिलाता है जैसे कि-
2160Hz हाई-फ़्रीक्वेंसी डिमिंग
3200Hz इंस्टेंटेनियस टच सैंपलिंग
360Hz मल्टी-फ़िंगर सैंपलिंग
2600 निट्स HBM ब्राइटनेस
6000 निट्स पीक ब्राइटनेस
यह इसे दुनिया के सबसे चमकीले स्मार्टफोन डिस्प्ले में से एक बनाता है।
यह भी पढ़ें


