
SBI Saving Schemes: देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक- भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को एफडी खातों पर शानदार ब्याज दे रहा है। इस साल आरबीआई द्वारा रेपो रेट घटाए जाने की वजह से देश के तमाम बैंकों ने एफडी की ब्याज दरें भी घटा दी थीं। ऐसे में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने भी एफडी की ब्याज दरों में कटौती कर दी थी। हालांकि, ब्याज दरों में कटौती के बावजूद एसबीआई की एफडी स्कीम्स पर आकर्षक रिटर्न मिल रहा है। यहां हम आपको एसबीआई की एक ऐसी एफडी स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसमें सिर्फ 1 लाख रुपये जमा कर गारंटी के साथ 41,826 रुपये का फिक्स ब्याज कमाया जा सकता है।
444 दिनों की एफडी स्कीम पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है एसबीआई
भारतीय स्टेट बैंक में 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए एफडी खाता खुलवाया जा सकता है। भारतीय स्टेट बैंक एफडी खातों पर 3.05 प्रतिशत से लेकर 7.10 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहा है। देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक 444 दिनों वाली अमृत वृष्टि स्पेशल एफडी स्कीम पर सामान्य नागरिकों को सबसे ज्यादा 6.60 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को सबसे ज्यादा 7.10 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। एसबीआई 5 साल की एफडी स्कीम पर सामान्य नागरिकों को 6.05 प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रहा है, जबकि 5 साल की एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 7.05 प्रतिशत का रिटर्न दिया जा रहा है।
1 लाख रुपये जमा करने पर मिलेगा 41,826 रुपये तक का फिक्स ब्याज
अगर आप एक सामान्य नागरिक हैं यानी आपकी उम्र 60 साल से कम है और आप एसबीआई में 5 साल की एफडी में 1 लाख रुपये जमा करते हैं तो आपको मैच्यॉरिटी पर कुल 1,35,018 रुपये मिलेंगे। इसमें आपके ब्याज के फिक्स 35,018 रुपये भी शामिल हैं। इसी तरह, अगर आप एक वरिष्ठ नागरिक हैं यानी आपकी उम्र 60 साल या इससे ज्यादा है और आप एसबीआई में 5 साल की एफडी में 1 लाख रुपये जमा करते हैं तो आपको मैच्यॉरिटी पर कुल 1,41,826 रुपये मिलेंगे। इसमें आपके ब्याज के फिक्स 41,826 रुपये भी शामिल हैं।


