
आईफोन
Apple Care+ Service: आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल ने भारत में अपने एप्पलकेयर प्लस कवर के विस्तार के तहत फोन की चोरी या नुकसान से सुरक्षा की सुविधा शुरू की है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। इससे पहले एप्पलकेयर प्लस के तहत सुरक्षा योजना में आकस्मिक क्षति के लिए ‘अनलिमिटेड’ सुविधा उपलब्ध थी जबकि चोरी या नुकसान संबंधी सुरक्षा पहले से ही कुछ प्रमुख बाजारों में उपलब्ध है। इस एप्पल केयर सर्विस के जरिए कस्टमर्स को उनके आईफोन को खोने या चोरी होने की टेंशन से काफी हद तक मुक्ति मिल जाएगी क्योंकि इसके लिए उन्हें एक सुरक्षा कवच सरीखा मिल जाएगा।
एप्पलकेयर प्लस सदस्यता के लिए पेमेंट प्लान बना मजबूत
कंपनी ने एप्पलकेयर प्लस सदस्यता के लिए पेमेंट प्लान को भी मजबूत किया है। पहले उपलब्ध वार्षिक भुगतान विकल्प के अलावा 799 रुपये से शुरू होने वाली मासिक योजना की शुरुआत की है। बयान में कहा गया कि आईफोन के लिए चोरी या नुकसान के साथ एप्पलकेयर प्लस की शुरुआती कीमत 799 रुपये है। योजना की लागत फोन की कीमत और श्रेणी के आधार पर अलग-अलग होगी। कंपनी की लेटेस्ट आईफोन-17 सीरीज की कीमत 82,900 रुपये से 2,29,900 रुपये के बीच है। एप्पल ग्राहकों को एक योजना की सदस्यता लेने के लिए 60 दिन का समय भी मिलेगा, जो पहले ग्राहकों को केवल डिवाइस खरीदते समय ही दी जाती थी।
कंपनी ने एप्पल केयर प्लस विकल्पों का विस्तार किया
कंपनी ने बयान में कहा, “एप्पल ने आज भारत में ग्राहकों के लिए एप्पल केयर प्लस विकल्पों का विस्तार किया है। इसमें आईफोन के लिए चोरी या नुकसान से सुरक्षा की सुविधा शामिल की गई है। नई किफायती मासिक एवं वार्षिक योजनाओं के साथ ग्राहकों के पास अपने एप्पल उत्पादों की सुरक्षा के लिए अधिक विकल्प हैं और वे जब तक चाहें इसका लाभ उठा सकते हैं।”
मैनेजमेंट का क्या है कहना
एप्पल के वर्ल्डवाइड आईफोन प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूशन की वाइस प्रेसिडेंट काइआन ड्रेंस ने कहा, “एप्पलकेयर हमारे ग्राहकों को इस बात की तसल्ली देता है कि उनके उत्पाद एप्पल विशेषज्ञों द्वारा संरक्षित एवं समर्थित हैं। भारत में इस सुविधा के साथ हम आईफोन के लिए हमारी पूर्ण ‘कवरेज’ तक पहुंच सहित विश्वसनीय सुरक्षा प्राप्त करना आसान एवं अधिक किफायती बना रहे हैं।”
इनपुट पीटीआई भाषा से भी
यह भी पढ़ें
BSNL का झटका, घटा दी इस पॉपुलर प्लान की वैलिडिटी, सिर्फ इतने दिन मिलेंगे कॉल-डेटा बेनेफिट्स


