Wednesday, November 19, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीiPhone Air के डिजाइनर अबिदुर चौधरी ने छोड़ा Apple का साथ, जानें...

iPhone Air के डिजाइनर अबिदुर चौधरी ने छोड़ा Apple का साथ, जानें अब किस स्टार्टअप के साथ जुड़े


Apple Store- India TV Hindi
Image Source : APPLE
एप्पल

Apple Designer Abidur Chowdhury left: अबिदुर चौधरी ने 6 साल तक एप्पल के साथ काम करने के बाद अब इस टेक जाएंट कंपनी को अलविदा कह दिया है, ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा पता चला है। अबिदुर चौधरी एप्पल में इंडस्ट्रियल डिजाइनर के तौर पर काम कर रहे थे और iPhone Air के डिजाइन इन्होंने ही बनाए थे। अब इन्होंने एक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस स्टार्टअप में काम करने के लिए एप्पल का साथ छोड़ दिया है और इस खबर ने टेक इंडस्ट्री में हलचल मचाई है क्योंकि अबिदुर चौधरी एप्पल की डिजाइन टीम के एक बहुत ही अहम और पुख्ता सदस्य के तौर पर काम कर रहे थे। अबिदुर चौधरी 6 साल से अधिक समय से एप्पल के साथ काम कर रहे थे और इन्होंने आईफोन एयर के हार्डवेयर और डिजाइन को विकसित करने और इसके लिए दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाई थी।

अबिदुर चौधरी ने एप्पल की इंडस्ट्रियल डिजाइन टीम में छह साल बिताए 

ऐप्पल की तरफ से बेहद पतले आईफोन एयर और उसे साकार करने में मदद करने वाले डिजाइनर को सुर्खियों में लाने के कुछ ही महीनों बाद इस डिजाइनर ने चुपचाप कंपनी छोड़ दी है। ऐप्पल के लॉन्च वीडियो में प्रमुखता से दिखाए गए इंडस्ट्रियल डिजाइनर अबिदुर चौधरी पूरी तरह से ऐप्पल से अलग हो गए हैं। अबिदुर चौधरी ने एप्पल की इंडस्ट्रियल डिजाइन टीम में छह साल बिताए और इस साल की शुरुआत में आईफोन एयर के लॉन्च के दौरान सबसे ज़्यादा चर्चित चेहरों में से एक बने। लेकिन ग्राहकों तक फोन की रियल डिलीवरी के कुछ ही समय बाद उन्होंने एप्पल छोड़ दिया और एक एआई स्टार्टअप में शामिल हो गए हैं।

iPhone Air 2 अभी भी डेवलपमेंट के चरण में 

अबिदुर चौधरी का एप्पल छोड़कर जाना इसलिए भी बड़ी खबर हो जाता है क्योंकि iPhone Air 2 अभी भी डेवलपमेंट के चरण में है और इसके साल 2027 में डेब्यू करने की उम्मीद है। आईफोन एयर के डेलवपमेंट में अबिदुर चौधरी ने जिस संजीदगी से अपना योगदान निभाया था और कंपनी ने भी उनको इसके लिए अच्छी तरह रिवॉर्ड किया था, उसके बाद  iPhone Air 2 के डेवलपमेंट के लिए भी उनकी बड़ी भूमिका रहने की पूरी उम्मीद थी। वैसे तो पर्दे के पीछे क्या हुआ होगा इस बारे में अटकलों का दौर शुरू हो गया है। हालांकि ब्लूमबर्ग के Mark Gurman के मुताबिक चौधरी के जाने के पीछे आईफोन एयर की बिक्री से जुड़ा मामला नहीं है और ये उनका निजी फैसला रहा है।

2019 से ऐप्पल की डिजाइन शाखा में बड़े बदलाव

गौरतलब है कि 2019 में आइव के जाने के बाद से ऐप्पल की डिजाइन शाखा में बड़े बदलाव हुए हैं। कई अनुभवी सदस्य कंपनी छोड़ चुके हैं और अब टीम में ज्यादातर नए लोग शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इस साल एप्पल को और भी उथल-पुथल का सामना करना पड़ा है, जिसमें सीओओ जेफ विलियम्स का जाना और एलन डाई की यूआई टीम से कई लोगों का जाना शामिल है। विलियम्स के जाने के बाद ऐप्पल ने कहा कि डिजाइन टीमें अब सीधे सीईओ टिम कुक को रिपोर्ट करेंगी। 

यह भी पढ़ें

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X हुआ था डाउन, यूजर्स की शिकायत के बाद जल्द हुआ ठीक





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments