
घरेलू ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी इलेक्ट्रिक कार XEV 9e और BE 6 पर फिलहाल 1.55 लाख रुपये तक के डिस्काउंट और बेनेफिट्स ऑफर कर रही है। खास बात यह है कि यह ऑफर 20 दिसंबर तक की पहली 5,000 बुकिंग्स पर ही उपलब्ध होंगे। दरअसल, कंपनी XEV 9e और BE 6 की पहली वर्षगांठ मना रही है। इसी खास मौके पर कंपनी डिस्काउंट ऑफर कर रही है। दोनों इलेक्ट्रिक SUVs की कीमतें 26 नवंबर को घोषित की गई थीं।
लॉन्च होने वाली है एक और नई कार
महिंद्रा जल्द ही भारत में अपनी तीसरी बॉर्न इलेक्ट्रिक एसयूवी XEV 9S लॉन्च करने की तैयारी में है। यह कार भी खास डिजाइन और रेंज के साथ मार्केट में दस्तक देगी।
BE 6 और XEV 9e पर मिलने वाले फायदे
30,000 रुपये के एक्सेसरीज़
25,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट बोनस
30,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस
20,000 रुपये का फ्री पब्लिक चार्जिंग क्रेडिट
ndtv की खबर के मुताबिक, इसके अलावा 50,000 रुपये की कीमत वाला 7.2 kW AC फास्ट चार्जर भी मुफ्त मिल रहा है। इन सभी को मिलाकर कुल 1.55 लाख रुपये तक के लाभ ग्राहकों को मिल रहे हैं।
Mahindra BE 6 की कीमत और रेंज
महिंद्रा BE 6 की शुरुआती कीमत 18.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसका बेस Pack One वेरिएंट 59 kWh बैटरी से लैस है, जो 556 किमी की ARAI रेंज देता है। टॉप Pack Three वेरिएंट की कीमत 26.9 लाख रुपये है, जिसमें 79 kWh बैटरी मिलती है और यह 682 किमी तक की ARAI रेंज प्रदान करता है। इसमें कुल 6 वेरिएंट मिलते हैं।
Mahindra XEV 9e की कीमत और रेंज
XEV 9e की कीमतें 21.9 लाख रुपये से 30.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हैं। इसमें भी 59 kWh बैटरी का विकल्प है, जो 542 किलोमीटर की रेंज देता है। लॉन्ग-रेंज वर्जन 79 kWh बैटरी के साथ आता है और 656 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करता है। ऑफर के तहत कस्टमर को 7.2 kW AC फास्ट चार्जर मुफ्त दिया जा रहा है। हालांकि महिंद्रा 11.2 kW AC फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी देती है, इसके लिए कीमत 75,000 रुपये अतिरिक्त है।


