
पेटीएम
Paytm New Hide Feature: पेटीएम ने अपने लेटेस्ट ऐप अपडेट के तहत यूजर्स के लिए नया Hide Payments फीचर पेश किया है, जो यूजर्स को उनके ट्रांजेक्शन इतिहास पर ज्यादा नियंत्रण और प्लेटफॉर्म पर बेहतर प्राइवेसी दिला सकता है। यह फीचर यूजर्स को उनकी पसंद के कुछ ट्रांजेक्शनों को मुख्य ट्रांजेक्शन हिस्ट्री व्यू से हटाकर एक अलग और सुरक्षित सेक्शन में रखने की सुविधा देता है, जिससे डिजिटल पेमेंट प्रबंधन और भी निजी और पर्सनल हो जाता है। ट्रांजेक्शन ना तो डिलीट किए जाते हैं और न ही उनमें कोई बदलाव होता है—वे पूरी तरह सुरक्षित रहते हैं और जरूरत पड़ने पर कभी भी एक्सेस किए जा सकते हैं। इस समय भारत के डिजिटल पेमेंट्स का लीडिंग प्लेटफॉर्म पेटीएम अपने यूजर्स को यह सुविधा देने वाला इकलौता UPI ऐप है।
कंपनी क्यों लाई है ये फीचर
कंपनी के मुताबिक यह फीचर बढ़ती यूजर डिमांड को ध्यान में रखते हुए डेवलप किया गया है, क्योंकि कई लोग शेयर्ड डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं, संवेदनशील खरीदारी करते हैं या अपने वित्तीय गतिविधियों को ज्यादा प्राइवेट रखना पसंद करते हैं। पेटीएम का यह नया फीचर यूजर्स की इन बदलती जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ पारदर्शिता और सुरक्षा को भी बरकरार रखता है।
पेटीएम ऐप में Balance & History सेक्शन में Payments Hide/Unhide कैसे करें
ट्रांजेक्शन को Hide करने के लिए क्या करना होगा-
- Paytm ऐप खोलें और Balance & History सेक्शन पर जाएं।
- जिस पेमेंट को Hide करना है उस पर लेफ्ट स्वाइप करें।
- दिखाई देने वाले विकल्प में Hide पर टैप करें।
- Yes Hide Payment चुनकर पुष्टि करें।
- आपका चुना हुआ ट्रांजेक्शन अब आपकी हिस्ट्री से छिप जाएगा।
ट्रांजेक्शन को Unhide करने के लिए क्या करना होगा-
- Paytm ऐप खोलें और Balance & History सेक्शन में जाएं।
- स्क्रीन के दाईं ओर ऊपर दिए गए तीन-डॉट आइकन पर टैप करें।
- मेन्यू में से View Hidden Payments चुनें।
- सभी छिपे हुए ट्रांजेक्शन देखने के लिए अपने फोन का एक्सेस PIN दर्ज करें या बायोमेट्रिक (फिंगरप्रिंट/फेस) सत्यापन करें।
- जिस ट्रांजेक्शन को Unhide करना है, उस पर लेफ्ट स्वाइप करें और Unhide पर टैप करें।
- यह ट्रांजेक्शन अब फिर से आपकी पेमेंट हिस्ट्री में दिखाई देगा।
फिलहाल पेटीएम एकमात्र यूपीआई ऐप है जो यह सुविधा उपलब्ध कराता है और इसे यूजर्स को बेहतर प्राइवेसी विकल्प देने के उद्देश्य से विकसित किया गया है। इस तरह की सुविधा देकर पेटीएम ये तय करना चाहती है कि किसी खास खर्चे या बिल आदि को अगर पेटीएम यूजर बैलेंस या ट्रांजेक्शन हिस्ट्री में नहीं दिखाना चाहता है तो उसे ये सुविधा मिल सकेगी।
यह भी पढ़ें
OPPO Find X9, Oppo Find X9 Pro भारत में लॉन्च, 7025mAh बैटरी से लैस फोन का प्राइस जान होगी हैरानी


