Tuesday, November 18, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीमहिलाओं को पसंद आएंगी ये स्मार्टवॉच डील्स, यहां 1099 रुपये से शुरू...

महिलाओं को पसंद आएंगी ये स्मार्टवॉच डील्स, यहां 1099 रुपये से शुरू हैं बढ़िया घड़ियों के दाम


Smartwatch- India TV Hindi
Image Source : NOISE
स्मार्टवॉच

Smartwatches Deals: स्मार्ट जमाने के दौर में हर चीज स्मार्ट होती जा रही है और ऐसे में स्मार्टवॉच का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। महिलाओं और लड़कियों में खासतौर पर स्मार्टवॉच का ट्रेंड लगातार बढ़ रहा है और इस समय सस्ती स्मार्टवॉच के लिए मांग और रुझान दोनों बढ़ते जा रहे हैं। आज आपको सस्ती स्मार्टवॉच के बारे में बता रहे हैं जो आपको फ्लिपकार्ट पर केवल 1099 रुपये से शुरू होकर मिल जाएंगी और इन वॉच में सारे जरूरी फीचर होंगे जो किसी भी स्मार्टवॉच में होते हैं।

GOBOULT (formerly Boult) Drift BT Calling HD Display, 140+ Watchface, BT calling Smartwatch

फ्लिपकार्ट पर ये स्मार्टवॉच आपको 1099 रुपये की मिल सकती है और इसकी कीमत साइट पर 7999 रुपये दिखा रहा है। इस तरह पूरे 86 फीसदी की छूट का दावा यहां किया जा रहा है और ये स्मार्टवॉच एक साल की वॉरंटी के साथ आपको मिल रही है। बैंक ऑफर की बात करें तो एक्सिस बैंक फ्लिपकार्ट डेबिट कार्ड से खरीदारी करने पर 750 रुपये या 5 प्रतिशत तक का कैशबैक आपको मिल सकता है। स्मार्टवॉच की खरीद पर आपको खरीदारी की तिथि से एक साल तक की वॉरेंटी मिल रही है।

Noise Icon 2 1.8” Display with Bluetooth Calling, Women’s Edition, AI Voice Assistant Smartwatch

नॉइस की ये स्मार्टवॉच आपको 1199 रुपये की कीमत में मिल सकती है और इसका एमआरपी फ्लिपकार्ट पर 5999 रुपये है। इस तरह देखा जाए तो ये 80 फीसदी की अच्छी छूट के साथ मिल रही है। ये 15 रंगो के स्ट्रेप के साथ अवेलेबेल है और इसमें भी आपको नॉइस की तरफ से एक साल की मैन्यूफैक्चररर्स वॉरेंटी मिल रही है। एक्सिस बैंक फ्लिपकार्ट डेबिट कार्ड से खरीदारी करने पर 750 रुपये या 5 प्रतिशत तक का कैशबैक आपको मिल सकता है। मेटालिक बॉडी के साथ स्लीक डिजाइन में ये वॉच महिलाओं को पसंद आ सकती है।

Fire-Boltt Hurricane 33.02mm (1.3) Curved Glass Display with BT Calling, 100+ Sports Modes Smartwatch 

Fire-Boltt की ये स्मार्टवॉच 1299 रुपये में आपको फ्लिपकार्ट पर मिल रही है और इसके एमआरपी 8999 रुपये के सामने ये 85 फीसदी का ऑफ दिखा रहा है। चार तरह के स्ट्रैप कलर्स में आने वाली ये वॉच ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ आती है और क्विक डायल पैड, कॉल हिस्ट्री जैसे फीचर्स से लैस है। बैंक ऑफर इस पर भी सेम है और इसमें SpO2 मॉनिटरिंग भी हो सकती है।

अगर आप स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं और अन्य ऑप्शन के बारे में जानना चाहते हैं तो कई और विकल्प भी आपको फ्लिपकार्ट पर मिल सकते हैं। कोई भी खरीदारी करने से पहले अन्य विकल्पों पर भी गौर कर लेंगे तो अच्छा निर्णय लेने में आसानी हो सकती है।

यह भी पढ़ें

एप्पल क्यों बदल रहा लॉन्च स्ट्रेटेजी, कब आएंगे iPhone 18 Pro, iPhone 18 Pro Max और फोल्डेबल आईफोन-जानें





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments