
शेयर बाजार में आज PhysicsWallah का डेब्यू होने जा रहा है और लिस्टिंग से कुछ घंटे पहले ही माहौल गर्म हो चुका है। ग्रे मार्केट में अचानक आई तेजी ने निवेशकों की उम्मीदें और भी बढ़ा दी हैं। अब बड़ा सवाल यह है कि क्या भारत की सबसे चर्चित एडटेक कंपनियों में से एक, स्टॉक मार्केट में भी उतनी ही धमाकेदार एंट्री करेगी?
लिस्टिंग से पहले ही 9% का संकेत!
PhysicsWallah के शेयर मंगलवार को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे और सोमवार तक इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 9.5 रुपये तक पहुंच गया। यह प्रीमियम इश्यू प्राइस 109 रुपये के मुकाबले लगभग 8.7% की बढ़त का संकेत देता है। दिलचस्प बात यह है कि पूरे पिछले हफ्ते GMP लगभग ठंडा था, लेकिन लिस्टिंग से ठीक पहले सेंटिमेंट में अचानक सुधार आया है। मार्केट में चर्चा है कि शेयर करीब 118-119 रुपये के आसपास खुल सकता है।
IPO का हाल
PhysicsWallah का 3480 करोड़ रुपये का IPO भारत के एडटेक सेक्टर के सबसे बड़े इश्यू में से एक रहा। IPO को कुल मिलाकर केवल 1.92 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जो यह दिखाता है कि रिटेल और HNI निवेशक सतर्क बने रहे। सब्सक्रिप्शन का बड़ा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) की ओर से आया, जो कंपनी की लॉन्ग टर्म क्षमता पर भरोसा दिखाता है।
एडटेक की रेयर प्रॉफिट स्टोरी
YouTube से शुरू हुआ PhysicsWallah आज भारत की सबसे तेजी से उभरती एडटेक कंपनियों में से एक है। जून 2025 तक इसके पास 13.7 मिलियन सब्सक्राइबर्स, 4.46 मिलियन पेड यूजर्स और 303 ऑफलाइन सेंटर हैं। FY25 में कंपनी का राजस्व 51% बढ़कर 3039 करोड़ रुपये पहुंचा और यह 243 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज करके मुनाफे में आई, जबकि FY24 में इसे 1131 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी का EBITDA मार्जिन 6.7% रहा।
लिस्टिंग में फायदा या जोखिम?
जहां InCred Equities ने इसे ‘सब्सक्राइब’ रेटिंग दी है, वहीं एसबीआई सिक्योरिटीज इसे लेकर न्यूट्रल है। स्वस्तिक इन्वेस्टमार्ट ने तो निवेशकों को IPO से दूरी बनाए रखने की सलाह तक दी। क्योंकि कंपनी की वित्तीय स्थिति में अभी भी उतार-चढ़ाव है। FY25 के बावजूद, कंपनी का कुल घाटा अभी भी मौजूद है और Q1 FY26 में इसे ₹127 करोड़ का नुकसान हुआ है।


