
Share Market Closing 17 November, 2025: भारतीय शेयर बाजार में आज लगातार 5वें दिन तेजी दर्ज की गई। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 388.17 अंकों (0.46%) की बढ़त के साथ 84,950.95 अंकों पर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 103.40 अंकों (0.40 प्रतिशत) की तेजी के साथ 26,013.45 अंकों पर बंद हुआ। हफ्ते के पहले दिन बैंकिंग स्टॉक्स में अच्छी तेजी देखने को मिली। बताते चलें कि पिछले हफ्ते के आखिरी 3 दिनों में बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार बंद किया था। पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 1346.5 अंकों (1.62 प्रतिशत) और एनएसई निफ्टी 417.75 अंकों (1.64 प्रतिशत) की तेजी के साथ बंद हुए थे।
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के शेयरों में भयावह गिरावट
सोमवार को सेंसेक्स की 30 में से 20 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए और बाकी की सभी 10 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह, निफ्टी 50 की 50 में से 33 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए और 17 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए। बुधवार को सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल एटरनल के शेयर सबसे ज्यादा 1.94 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। जबकि टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स (TMPV) के शेयर आज सबसे ज्यादा 4.83 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।
बैंकिंग सेक्टर के शेयर चमके
आज सेंसेक्स की बाकी कंपनियों में मारुति सुजुकी के शेयर 1.34 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक 1.26 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.11 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 1.06 प्रतिशत, टाइटन 0.94 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 0.80 प्रतिशत, पावरग्रिड 0.77 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 0.72 प्रतिशत, एचसीएल टेक 0.78 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 0.67 प्रतिशत, एलएंडटी 0.66 प्रतिशत, एनटीपीसी 0.55 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 0.53 प्रतिशत, सन फार्मा 0.54 प्रतिशत, एसबीआई 0.53 प्रतिशत, भारती एयरटेल 0.64 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 0.42 प्रतिशत, ट्रेंट 0.36 प्रतिशत और इंफोसिस के शेयर 0.16 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए।
हफ्ते के पहले दिन लाल निशान में बंद हुए इन कंपनियों के शेयर
वहीं दूसरी ओर, सोमवार को एशियन पेंट्स के शेयरों ने 0.91 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.70 प्रतिशत, बीईएल 0.57 प्रतिशत, टाटा स्टील 0.43 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 0.22 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.20 प्रतिशत, टीसीएस 0.08 प्रतिशत, आईटीसी 0.18 प्रतिशत और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों ने 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार बंद किया।


