- Hindi News
- Sports
- Arjun Is The Only Indian In The Quarterfinals Of The Chess World Cup.
स्पोर्ट्स डेस्क2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

अर्जुन एरिगैसी क्वार्टरफाइनल में चीन के वेई यी से भिड़ेंगे।
FIDE चेस वर्ल्ड कप में अर्जुन एरिगैसी क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाले अकेले भारतीय हैं। उन्होंने प्री-क्वार्टरफाइनल मुकाबले में अमेरिका के लेवोन अरोनियन (USA) को हराया।
रविवार को भारतीय ग्रैंडमास्टर पी. हरिकृष्णा टाई ब्रेक में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उन्हें पांचवें राउंड में मैक्सिको के जोसे मार्टिनेज अलकांतारा ने हरा दिया।
हरिकृष्णा अब तक बेहतरीन फॉर्म में थे, लेकिन रविवार को उनका खेल नहीं चल पाया। मार्टिनेज, जिन्होंने इससे पहले उज्बेकिस्तान के नादिरबेक याकूबोएव को हराकर चर्चा बटोरी थी। उन्होंने एक बार फिर बड़ा उलटफेर किया।

अर्जुन एरिगैसी काले मोहरों से अपनी चाल चलते हुए।
मार्टिनेज के पास कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में जगह बनाने का मौका इस नॉकआउट टूर्नामेंट में मार्टिनेज को यह तीसरी बड़ी जीत है। अब अगर वे सेमीफाइनल में पहुंचते हैं और टॉप-3 में जगह बनाते हैं, तो अगले साल होने वाले कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं।

हरिकृष्णा दो ड्रॉ खेलने के बाद हारे हरिकृष्णा को 15-15 मिनट के दो ड्रॉ के बाद अगली सेट में जीत की जरूरत थी। लेकिन समय की कमी ने उनका खेल बिगाड़ दिया। मार्टिनेज ने फिर साबित किया कि वह तेज फॉर्मेट के माहिर खिलाड़ी हैं। दूसरे गेम में हरिकृष्णा को काले मोहरों से जीतना था, लेकिन वे सिर्फ ड्रॉ निकाल सके और 30 चालों के बाद बाहर हो गए।

पी. हरिकृष्णा चेस वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं।
रूस के दानिल दुबोव भी बाहर हुए एक अन्य मुकाबले में अमेरिकी जीएम सैम शैंकलैंड ने रूस के दानिल दुबोव को हराकर उनके अभियान को खत्म किया। दुबोव पिछली बाजी में आर. प्रज्ञानानंदा को हराकर काफी आत्मविश्वास में थे, लेकिन शैंकलैंड ने उन्हें मात दे दी।
सोमवार को वर्ल्ड कप में होने वाले मुकाबले सोमवार को चेस वर्ल्ड कप में अर्जुन एरिगैसी के सामने चीन के वेई यी होंगे। अमेरिका के सैम शैंकलैंड का मुकाबला रूस के आंद्रेई एसिपेंको से होगा। दिन का तीसरा मैच जोसे मार्टिनेज बनाम उज्बेकिस्तान के जावोखिर सिंदारोव के बीच होगा।
राउंड 5 के अन्य मैचों के रिज्लट-
- सिंदारोव (उज्बेकिस्तान) ने स्वाने (जर्मनी) को 1.5-0.5 से हराया।
- अर्जुन एरिगैसी (भारत) को लेवोन अरोनियन (USA) को 1-0 से हराया।
- शैंकलैंड (USA) ने दुबोव (रूस) को 3-1 से हराया।
- डोंचेंको (जर्मनी) ने लियेम ले क्वांग को 4.5-3.5 से हराया।
- सारगिसियन (आर्मेनिया) को याकूबोएव ने 1.5-0.5 से हराया।
- एसिपेंको ने ग्रेबनेव को 2.5-1.5 से हराया।
- सैमुअल सेवियन (USA) को वेई यी ने 1.5-0.5 से हराया।
- मार्टिनेज (मेक्सिको) ने पी. हरिकृष्णा को 3.5-1.5 से हराया।


