Sunday, November 16, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीOne Plus Nord 5 पर 3500 रुपये तक की छूट कहां और...

One Plus Nord 5 पर 3500 रुपये तक की छूट कहां और कैसे, 512 जीबी स्टोरेज वाला फोन ले सकते हैं सस्ते में


One Plus Nord 5 5जी- India TV Hindi
Image Source : ONEPLUS
वन प्लस नॉर्ड 5 5जी

One Plus Nord 5 Offer: नवंबर का महीना आधा निकल चुका है और इस समय वन प्लस का लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन वन प्लस 15 भी भारत समेत ग्लोबल बाजारों में आ चुका है। इस फोन के आने के साथ ही इससे पहले के फोन पर कुछ डिस्काउंट देखा जा रहा है। हालांकि वन प्लस का एक फोन है जिस पर कुछ समय पहले अच्छा डिस्काउंट मिल रहा था पर अब वो डिस्काउंट किसी दूसरे रूप में मिल रहा है। अब नवंबर के मध्य में OnePlus Nord 5 5G पर 3500 रुपये का सीधा डिस्काउंट तो नहीं मिल रहा है पर किसी और सेल में आप खास बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई ऑफर्स का फायदा लेकर इतनी छूट हासिल कर सकते हैं।

वन प्लस 13 भी मिल रहा है सस्ता

वन प्लस 13 को भारत में 72,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। अब वन प्लस 15 के आने से पहले ही इस पर प्राइस कट हुआ था जिसके बाद वनप्लस का यह तगड़ा फोन 9000 रुपये सस्ता हो गया है। इसके अलावा फोन की खरीद पर 1500 रुपए का डिस्काउंट अलग से मिलेगा। इस तरह से यह फोन 10,500 रुपये तक सस्ता मिल रहा है।

OnePlus Nord 5 5G पर बैंक ऑफर कौन सा है?

कई रिटेलर्स और ऑफिशियल वन प्लस स्टोर आपको ईएमआई ट्रांजेक्शन के लिए किसी खास बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर अच्छा-खासा डिस्काउंट दे रहे हैं। जैसे कि उदाहरण के लिए विजय सेल्स में आप अगर OnePlus Nord 5  खरीदने के लिए HSBC क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन्स के जरिए खरीदारी करते हैं तो आपको 3500 रुपये तक का अधिकतम 7.5 फीसदी डिस्काउंट मिल सकता है। ये छूट OnePlus Nord 5 5G के चुनिंदा मॉडल्स जैसे कि 12जीबी रैम+512 जीबी स्टोरेज वाले Phantom Grey मॉडल पर उपलब्ध है।

OnePlus Nord CE4 5G पर भी था अच्छा डिस्काउंट

Nord CE5 के लॉन्च से पहले इसी तरह का डिस्काउंट OnePlus Nord CE4 5G पर भी था और अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के दौरान इस पर सीधा 3500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा था। वहीं इसके अलावा OnePlus Nord 5 5जी पर भी 3500 रुपये का सीधा डिस्काउंट मिल रहा था लेकिन अब ये छूट नहीं मिल रही है।

क्रोमा पर हाल ही में चल रही सेल और छूट के दौरान OnePlus Nord 4 पर 4500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा था जिसके बाद इसकी कीमत 24,999 रुपये तक आ गई थी और अब इसके आने वाली ईयर एंड सेल में फिर से आने की उम्मीद जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें

OPPO Find X9, Find X9 Pro की कीमत लॉन्च से पहले ही लीक, ये प्राइस तो जानकर चौंक जाएंगे





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments