Sunday, November 16, 2025
Homeअर्थव्यवस्थास्कूल-कॉलेज के छात्रों को बस किराये में मिलेगी 50% छूट, इस राज्य...

स्कूल-कॉलेज के छात्रों को बस किराये में मिलेगी 50% छूट, इस राज्य सरकार ने की बड़ी घोषणा- चेक करें डिटेल्स


maharashtra, maharashtra government, maharashtra state bus, MSRTC bus, MSRTC bus services, MSRTC stu- India TV Paisa

Photo:SWITCH MOBILITY छात्रों को शैक्षणिक भ्रमण के लिए किराये में मिलेगी 50 प्रतिशत की छूट (सांकेतिक तस्वीर)

सरकारी बसों में यात्रा करने वाले छात्रों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। महाराष्ट्र सरकार के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने रविवार को एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि राज्य परिवहन निगम स्कूल-कॉलेज की ओर से कराई जाने वाली शैक्षणिक यात्राओं के लिए इस साल बड़ी संख्या में नई बसें उपलब्ध कराएगा। परिवहन मंत्री ने इसके साथ ही शैक्षणिक यात्राओं पर जाने वाले छात्रों को किराये में 50 फीसदी की छूट देने की भी घोषणा की है। परिवहन मंत्री ने कहा कि शैक्षणिक यात्रा के लिए नई बसें उपलब्ध कराना और छात्रों को किराये में 50 फीसदी की छूट देने का मुख्य उद्देश्य छात्रों के लिए किफायती और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करना है। 

छात्रों को शैक्षणिक भ्रमण के लिए किराये में मिलेगी 50 प्रतिशत की छूट

सरनाईक के कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के 251 डिपो से स्कूल-कॉलेज को रोजाना लगभग 800 से 1000 नई बसें उपलब्ध कराई जाएंगी। महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने कहा, “छात्रों के लिए किफायती और सुरक्षित शैक्षणिक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए MSRTC (महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम) इस साल स्कूल-कॉलेज को बड़ी संख्या में नई बसें उपलब्ध कराएगा। दीपावली की छुट्टियों के बाद छात्र शैक्षणिक भ्रमणों का बेसब्री से इंतजार करते हैं और राज्य सरकार भी इसका समर्थन करते हुए स्कूली यात्राओं को किराये में 50 प्रतिशत की छूट देगी।” 

महाराष्ट्र सरकार ने छात्रों के लिए उपलब्ध कराई 19,624 बसें

परिवहन मंत्री के अनुसार, महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम ने शैक्षणिक यात्राओं के लिए नवंबर 2024 से इस साल फरवरी तक 19,624 बसें उपलब्ध कराईं, जिससे राज्य सरकार को 92 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। प्रताप सरनाईक ने वर्ष 2025-26 के लिए डिपो प्रबंधकों और स्टेशन प्रमुखों को शैक्षणिक संस्थानों के साथ तालमेल स्थापित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा, “डिपो प्रमुख और स्टेशन अधिकारी स्कूल-कॉलेज के प्रधानाचार्यों से मिलकर उन्हें राज्य के प्रमुख ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों की यात्रा की योजना बनाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।” 

Latest Business News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments