Saturday, November 15, 2025
Homeअर्थव्यवस्थाकनाडा के साथ FTA पर दोबारा बातचीत शुरू कर सकता है भारत,...

कनाडा के साथ FTA पर दोबारा बातचीत शुरू कर सकता है भारत, पीयूष गोयल और मनिंदर सिद्धू के बीच हुई चर्चा


FTA, free trade agreement, india canada trade, india canada trade deal, piyush goyal, Maninder Sidhu- India TV Paisa

Photo:HTTPS://X.COM/MSIDHULIBERAL भारतीय उद्योग परिसंघ साझेदारी शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने आए थे मनिंदर सिद्धू

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि कनाडा के साथ मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर फिर से बातचीत शुरू करने की सभी संभावनाओं पर विचार किया जा रहा है। वाणिज्य मंत्री ने बताया कि उन्होंने कनाडा के निर्यात संवर्धन, अंतरराष्ट्रीय व्यापार और आर्थिक विकास मंत्री मनिंदर सिद्धू के साथ दो दौर की चर्चा की है और दोनों ही द्विपक्षीय सहयोग तथा रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के तरीकों पर विचार कर रहे हैं। गोयल ने यहां कहा, ”सभी संभावनाएं खुली हैं। हमने अब तक दो दौर की चर्चा की है। हम दिल्ली में एक उच्च स्तरीय मंत्रिस्तरीय बैठक के लिए मिले थे। हमने द्विपक्षीय सहयोग और रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर चर्चा की।”

भारतीय उद्योग परिसंघ साझेदारी शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने आए थे मनिंदर सिद्धू

कनाडा के मंत्री मनिंदर सिद्धू विशाखापत्तनम में आयोजित 30वें भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) साझेदारी शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने आए थे। गोयल ने इस शिखर सम्मेलन में कहा कि भारत विश्व व्यापार संगठन (WTO) सुधारों को आगे बढ़ाने में नेतृत्वकारी भूमिका निभाने को तैयार है, लेकिन उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इन सुधारों का स्वरूप विकासशील और अल्पविकसित देशों के परामर्श से तैयार किया जाना चाहिए। ये सुनिश्चित होना चाहिए कि पूरी कवायद कुछ उन्नत देशों के एजेंडे के बजाय वैश्विक कल्याण के लिए हों। गोयल ने कहा कि दुनिया भारत की ताकत और नेतृत्व को पहचानती है और देश एक जिम्मेदार वैश्विक राष्ट्र है तथा यह ग्लोबल साउथ की आवाज बना रहेगा। 

विश्व व्यापार संगठन में सुधारों का नेतृत्व करना चाहता है भारत

भारत के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, ”हम (विश्व व्यापार संगठन में) सुधारों का नेतृत्व करना चाहेंगे। लेकिन ये सुधार अन्य विकासशील और कम विकसित देशों के परामर्श से किए जाएंगे, ताकि हम वास्तव केवल कुछ विकसित देशों के एजेंडे के लिए काम ना करके विश्व के कल्याण के लिए काम कर सकें।” बताते चलें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही मुक्त व्यापार समझौते की चर्चा अब आखिरी दौर में है और जल्द ही इसके पूरा होने की उम्मीद है। इसके अलावा, भारत इस समय अमेरिका, यूरोपीय संघ, ओमान, पेरू और चिली सहित कई देशों के साथ एफटीए को लेकर सक्रिय रूप से बातचीत कर रहा है।

Latest Business News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments