Tuesday, July 8, 2025
HomeBreaking NewsIndia vs england 2nd test pitch report edgbaston birmingham tendulkar anderson trophy

India vs england 2nd test pitch report edgbaston birmingham tendulkar anderson trophy


India Vs England 2nd Test, Edgbaston Pitch Report: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम के लिए ये मैच जीतना काफी जरुरी है. टीम इंडिया सीरीज का पहला मैच हार चुकी है. इसी वजह से वो एजबेस्टन में खेले जाने वाले मैच को जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी. दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से खेला जाएगा. एजबेस्टन की पिच पर बल्ले और गेंद के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है.

एजबेस्टन पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज, किसका होगा दबदबा?

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा मुकाबला एजबेस्टन में होगा. इस मैदान पर बल्लेबाजों का दबदबा काफी ज्यादा होता है. इस मैदान पर शुरुआती दो से तीन दिन पिच बल्लेबाजों के लिए ज्यादा मददगार साबित होती है. हालांकि ओवरकास्ट कंडीशंस होने पर तेज गेंदबाजों को थोड़ी बहुत मदद मिलती है. लेकिन बल्लेबाज इस पिच पर ज्यादा हावी रहते हैं.

एजबेस्टन में आंकड़ें भी बल्लेबाजों की तरफ

एजबेस्टन की पिच पर अब तक 60 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. इस दौरान एजबेस्टन की पिच पर पहली पारी का औसतन स्कोर 302 रन रहा है. वहीं दूसरी पारी में भी बल्लेबाजी टीम का ही दबदबा रहा है. दूसरी पारी में भी औसतन स्कोर 302 रन ही है. हालांकि पिच चौथी पारी में मुश्किल हो जाती है. आखिरी पारी में एवरेज स्कोर 157 रन है. इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 19 मैच जीते हैं. वहीं 23 मैचों में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है.

इंग्लैंड है सीरीज में आगे

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच हेडिंग्ले में खेला गया था. इस मैच को इंग्लैंड ने 5 विकेटों से जीत लिया था. टीम इंडिया शुरुआती चार दिनों में मैच में काफी आगे चल रही थी. भारत ने इंग्लैंड के सामने 371 रनों का मुश्किल लक्ष्य भी रखा था, लेकिन टीम इंडिया इस स्कोर को डिफेंड करने में नाकामयाब रही. इंग्लैंड ने ये मैच जीत लिया. इंग्लैंड इस समय सीरीज में 1-0 से आगे है.

यह भी पढ़ें-

 सफेद कपड़े पहनकर लाल गेंद से ही क्यों खेला जाता है टेस्ट क्रिकेट? हैरान करने वाली है वजह

 



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments