4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बीफ, कॉफी और फलों सहित दर्जनों कृषि उत्पादों पर लगे टैरिफ को हटाने का फैसला किया है। इसके पीछे मंहगाई को बड़ी वजह बताया जा रहा है। हाल ही में हुए मेयर और गर्वनर चुनाव में मंहगाई बड़ा मुद्दा थी।
ट्रम्प प्रशासन के अनुसार यह कदम उन उत्पादों की कीमतों को स्थिर करने के उद्देश्य से उठाया गया है। इन पर लगाए गए टैरिफ का बोझ सीधे उपभोक्ताओं पर पड़ रहा था। बीफ, कॉफी, चाय, फलों का जूस, कोको, मसाले, केले, संतरे, टमाटर और कुछ खाद उत्पादों को टैरिफ फ्री कैटेगरी में शामिल किया गया है।
पिछले महीनों में बीफ सहित कई खाद्य उत्पादों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। ब्राजील जैसे बड़े निर्यातक देशों पर बढ़े आयात शुल्क को भी लागत बढ़ने की एक वजह माना जा रहा था। हालांकि ट्रम्प प्रशासन पहले दावा करता रहा है कि टैरिफ से कीमतों पर खास असर नहीं पड़ता।
अमेरिका ने हाल ही में इक्वाडोर, ग्वाटेमाला, अल सल्वाडोर और अर्जेंटीना के साथ कृषि टैरिफ घटाने पर समझौते किए हैं। नए आदेश को इन्हीं समझौतों के मुताबिक बताया जा रहा है।
—————————-
14 नवंबर के वर्ल्ड अपडेट्स यहां पढ़ें…


