
गीजर
Automatic or Manual Geyser: ठंड के मौसम में ठंडे पानी से नहाना किसी सजा से कम नहीं और अब जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है, गीजर की जरूरत आपको महसूस हो रही होगी। वैसे तो आजकल ज्यादातर लोग गीजर का इस्तेमाल करने लगे हैं लेकिन इनमें भी कई लोग इस बात को लेकर असमंजस में रहते हैं कि वो ऑटोमैटिक गीजर लें या मैनुअल गीजर से काम चलाएं। यहां हम आपको इन दोनों तरह के गीजर के फायदे और नुकसान के बारे में बता रहे हैं जिन्हें जानकर आप खुद फैसला कर सकें।
मैनुअल या ट्रेडिशनल गीजर के फायदे
मैनुअल या ट्रेडिशनल गीजर में आमतौर पर तापमान सेट करने और खुद ऑन/ऑफ करने की जरूरत होती है और इनमें कम फीचर्स होते हैं। एक साधारण नॉब या बटन वाले ये गीजर आमतौर पर कीमत में सस्ते हो सकते हैं और इनकी शुरुआती कीमत कम होती है। ये यूज करने में सरल होते है और इनकी रिपेयरिंग आसान हो सकती है। इसमें कम इलेक्ट्रॉनिक्स की तकनीक यूज होती है इसलिए इनमें तकनीकी खराबी की संभावना कम होती है। जिन्हें साधारण और बुनियादी गर्म पानी चाहिए और जिन्हें डिजिटल या स्मार्ट फीचर्स की जरूरत नहीं है वो लोग इस तरह के गीजर का यूज कर सकते हैं।
मैनुअल या ट्रेडिशनल गीजर के नुकसान
इनमें कोई एडवांस फीचर या डिजिटल कंट्रोल नहीं पाया जाता है और कम सुविधाओं के साथ ये कम ऊर्जा बचत वाला भी होता है। यदि ये अच्छे इंसुलेशन वाला मॉडल नहीं है तो इनमें बिजली ज्यादा खर्च हो सकती है।
ऑटोमैटिक या स्मार्ट/डिजिटल गीजर
इनमें डिजिटल डिस्प्ले होता है और ये पहले से सेट तापमान पर पानी गर्म करके खुद बंद हो जाते हैं। स्मार्ट गीजर में वाई-फाई कनेक्टिविटी से लेकर मोबाइल ऐप से कंट्रोल भी मिल सकता है और टाइमर शेड्यूल का फीचर भी मिल सकता है। बिजली की खपत ट्रैक करने जैसे एडवांस फीचर्स हो सकते हैं और ये ज्यादा आरामदायर होते हैं। इनका सबसे बड़ा फायदा है कि बेहतर इंसुलेशन और स्मार्ट फीचर्स से बिजली की खपत को नियंत्रित किया जा सकता है। इनमें बेहतर कंट्रोल और तापमान को सटीक रूप से सेट करने की सुविधा मिल सकती है।
ऑटोमैटिक या स्मार्ट/डिजिटल गीजर के नुकसान
ये गीजर ज्यादा फीचर्स होने के कारण थोड़े कॉम्पलेक्स लग सकते हैं। इनकी शुरुआती लागत काफी ज्यादा होती है और ज्यादा फीचर्स होने के कारण मरम्मत महंगी होती है। जो टेक्नोलॉजी पसंद करते हैं और सुविधा चाहते हैं, साथ ही जो बिजली बिल कम करने के लिए स्मार्ट तरीके अपनाना चाहते हैं और जिनके पास बड़ा बजट है, वो ऐसे बजट चुन सकते हैं।
तो आपके लिए कौनसा गीजर है फायदेमंद?
अगर आपका बजट लिमिटेड है और आप सिर्फ साधारण और भरोसेमंद गर्म पानी चाहते हैं तो एक अच्छी क्वालिटी का मैनुअल गीजर आपके लिए फायदेमंद है। ऐसा भी गीजर चल जाएगा जो ओवरहीटिंग से बचाने के लिए थर्मोस्टेट के साथ आता हो। लेकिन अगर आप सुविधा के साथ एडवांस कंट्रोल और बिजली की बचत को प्रायोरिटी देते हैं और आपका बजट अच्छा है तो ऑटोमैटिक/स्मार्ट गीजर एक बेहतरीन और लॉन्ग-टर्म फायदेमंद ऑप्शन हो सकता है।
यह भी पढ़ें
OnePlus 15 भारत में लॉन्च, Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ शानदार एआई फीचर्स, जानें कीमत


