
वन प्लस 15
OnePlus 15 Launched in India: OnePlus 15 आज 13 नवंबर को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है और चीनी बाजार में वनप्लस अपने इस फोन को पहले ही उतार चुका है। वनप्लस का यह फ्लैगशिप फोन भारतीय बाजार में दुनिया के सबसे तेज प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ है। यह Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च होने वाला पहला फोन है। इसकी लॉन्चिंग के समय ही इसे गेमिंग, फोटो, वीडियो शूटिंग और एआई से जुड़े कामों के लिए अल्टीमेट एक्सपीरिएंस वाला फोन बताया गया है।
भारत में कितने में मिलेगा वन प्लस का ये फोन
भारत में वन प्लस 15 का 12 जीबी+256 स्टोरेज का मॉडल 72,999 रुपये का आएगा जो कि बैंक डिस्काउंट के साथ आपको 68,999 रुपये का पड़ेगा। इसके अलावा 16जीबी+ 512 जीबी का मॉडल 79,999 रुपये का है जो कि बैंक ऑफर के साथ 75,999 रुपये का आपको पड़ेगा। इसके साथ लिमिटेड पीरीयड ओपन सेल ऑफर में फ्री वन प्लस नॉर्ड बड्स 3 भी मिलेंगे।
OnePlus 15 के कलर्स
OnePlus 15 इस बार तीन कलर्स Infinite Black, Ultra Violet और Sand Storm में मिल रहा है और ये तीनों कलर्स काफी आकर्षक लग रहे हैं।
र IP रेटिंग्स के साथ आया OnePlus 15
ये फोन चार IP रेटिंग्स के साथ आया है IP66, IP68, IP69, IP69K यानी इसे वॉटर जेट,हीटिंग वॉटर जेट और पानी में पूरी तरह डुबाकर भी देखा गया है और इसकी मजबूती काफी दमदार है। इसे 30 मिनट तक 2 मीटर पानी में डुबाकर इसकी ड्यूरेबिलिटी टेस्ट की गई है और ये उस पर खरा उतरा है।
7300mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी वाला फोन
नया वनप्लस 15 भारत का पहला स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेनरेशन 5 प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन है। इसमें 6.78-इंच QHD+ डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 165Hz तक है। इसमें 7300mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी है जो वायर्ड और वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। वनप्लस 15 में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा है, जिससे यूजर्स 8K रेजोल्यूशन तक के वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। यह भारत में अमेजन और कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध होगा।
OnePlus 15 इंडस्ट्री के पहले 165Hz 1.5k डिस्प्ले के साथ आता है और इसके 1.5K रिजॉल्यूशन और 165Hz रिफ्रेश रेट वाली नई 6.78-इंच की LTPO AMOLED स्क्रीन हाई ब्राइटनेस मोड में 1800 निट्स तक जा सकती है। हालांकि कंपनी ने हाल ही में खुलासा किया कि डिस्प्ले सेटिंग्स में सक्षम ‘रिड्यूस व्हाइट पॉइंट’ टॉगल के साथ यह 0.5 निट्स तक कम हो सकती है।
सबसे तेज चिपसेट वाला पहला फोन
स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट से ऑपरेट होने वाला वनप्लस 15 भारत में क्वालकॉम के अब तक के सबसे नए और सबसे तेज चिपसेट वाला पहला फोन है। स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 में एक ऑक्टा-कोर सेटअप है जिसमें 4.6GHz तक की क्लॉक स्पीड वाले दो प्राइम कोर और 3.62GHz तक की क्लॉक स्पीड वाले छह परफॉर्मेंस कोर हैं। TSMC की 3nm प्रोसेस पर बिल्ट इस चिपसेट में क्वालकॉम का थर्ड जेनरेशन का ओरियन CPU शामिल है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह 20 परसेंट बेहतर परफॉर्मेंस और 35 परसेंट बेहतर पावर एफिशिएंसी देने के काबिल है। वनप्लस 15 ऑक्सीजनओएस 16 से ऑपरेट होगा, जो एंड्रॉइड 16 पर बेस्ड कंपनी की लेटेस्ट एंड्रॉइड स्किन है।
गूगल के जेमिनी AI सहित कई एआई फीचर्स से लैस
इसमें 16GB तक LPDDR5X अल्ट्रा+ रैम और 512GB तक UFS 4.1 इंटरनल स्टोरेज भी है। टेंप्रेचर को कंट्रोल रखने के लिए, वनप्लस 15 में 360 क्रायो-वेलोसिटी कूलिंग सिस्टम के साथ 5731 स्क्वेयर मिमी का 3D वेपर चैंबर है। इसमें प्लस माइंड, गूगल का जेमिनी AI, AI रिकॉर्डर, AI पोर्ट्रेट ग्लो, AI स्कैन और AI प्लेलैब जैसे कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर भी हैं।
कैमरा के मोर्चे पर कमाल है नया फोन
वनप्लस 15 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50-मेगापिक्सल (f/1.8) सोनी IMX906 प्राइमरी कैमरा है जिसमें 24mm फोकल लेंथ, ऑटोफोकस और 84-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू है। फोन में 50-मेगापिक्सल (f/2.8) सैमसंग JN5 टेलीफोटो कैमरा भी है जिसमें 3.5x ऑप्टिकल जूम और 7x ऑप्टिकल क्वालिटी जूम कैपिसिटी, 80mm फोकल लेंथ, 30-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और ऑटोफोकस है। वनप्लस 15 में 116-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू, ऑटोफोकस और 16mm फोकल लेंथ वाला 50-मेगापिक्सल (f/2.0) OV50D अल्ट्रावाइड कैमरा भी है।
यह भी पढ़ें
Alert! पब्लिक वाई-फाई के यूज से बचें वर्ना हो जाएगा भारी नुकसान, जानें Google की बड़ी चेतावनी


