Thursday, November 13, 2025
HomeखेलShubman Gill Mohammed Shami | India Vs South Africa Test Squad |...

Shubman Gill Mohammed Shami | India Vs South Africa Test Squad | शमी के फ्यूचर का सवाल टाल गए गिल: कहा- सिलेक्टर्स बेहतर जवाब देंगे; टीम के मौजूदा बॉलर्स का प्रदर्शन नकार नहीं सकते


कोलकाता8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के फ्यूचर का सवाल टाल गए। गुरुवार को कोलकाता टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान से पूछा गया था कि क्या शमी अभी भी टीम के फ्यूचर प्लांस में हैं। इस पर गिल ने मुस्कुराते हुए कहा- ‘इसका बेहतर जवाब चयनकर्ता दे पाएंगे।’

शुभमन ने कहा- ‘शमी जैसे क्वॉलिटी पेसर का चयन नहीं कर पाना हमेशा मुश्किल होता है। कई गेंदबाज उनके लेवल के नहीं हैं। लेकिन, जो गेंदबाज खेल रहे हैं, उनके प्रदर्शन को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। आकाशदीप और प्रसिद्ध ने बेहतरीन गेंदबाजी की है। टीम के चयन में मौजूदा फॉर्म और आने वाले टूर को भी ध्यान में रखना पड़ता है।’

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए शमी का चयन नहीं होने पर काफी बहस हो रही है। जबकि शमी ने बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। उनका चयन न होने पर चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने कहा था- ‘शमी अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं।’

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कोलकाता टेस्ट से पहले मीडिया के सवालों के जवाब दिए।

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कोलकाता टेस्ट से पहले मीडिया के सवालों के जवाब दिए।

स्पिनर्स और एक्स्ट्रा पेसर्स में से एक का चयन मुश्किल भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने स्वीकार किया कि स्पिनर और एक्स्ट्रा पेसर्स के बीच चयन टकराव से कम नहीं है। गिल ने कहा- ‘हमेशा ऐसा ही होता है। अगर आप अतिरिक्त तेज गेंदबाज या स्पिनर को लेकर उतरते हैं तो हमेशा टकराव की स्थिति रहती है। इसलिए हम कल परिस्थिति का आकलन करके अंतिम एकादश पर फैसला करेंगे।

भारतीय कप्तान ने हालांकि कहा कि मैच का परिणाम बदलने में स्पिनरों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने कहा- ‘यह लगभग तय हो चुका है। विकेट कल से अलग दिख रहा है। हम इसे कल सुबह देखेंगे और फिर स्पिन संयोजन के बारे में फैसला करेंगे, क्योंकि स्पिनर ही कमोबेश मैच का परिणाम तय करेंगे।’

हमारे पास बेस्ट ऑलराउंडर्स हैं गिल ने वाशिंगटन, जडेजा और अक्षर के बल्लेबाजी में योगदान पर भी बात की। उन्होंने कहा, ‘हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास अच्छे बल्लेबाजी ऑलराउंडर हैं, चाहे वह अक्षर हों, वाशिंगटन या जडेजा। उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी का रिकॉर्ड शानदार है, खासकर भारत में। यह रोमांचक टेस्ट मैच होगा और टीम के पास अधिक विकल्प होना अच्छी बात है।’

हालांकि गिल इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि अगर कोलकाता में पिच सूखी रहती है तो तेज गेंदबाजों की भूमिका अहम हो सकती है। उन्होंने कहा, ‘अगर विकेट सूखा हो तो रिवर्स स्विंग अहम भूमिका निभाती है। इंग्लैंड के खिलाफ 2024 की सीरीज के दौरान तेज गेंदबाजों ने महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए थे, जबकि पिचें स्पिन के अनुकूल थीं। अगर पिच से रिवर्स स्विंग मिल रही हो तो तेज गेंदबाजों की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है।’

प्रैक्टिस सेशन के दौरान भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल।

प्रैक्टिस सेशन के दौरान भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल।

अपने वर्कलोड को मैनेजमेंट कर रहा हूं गिल ने कहा कि वह अभी भी यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि तीनों प्रारूपों के खिलाड़ी के रूप में अपने कार्यभार का प्रबंधन कैसे करें। गिल भारत की टेस्ट और वनडे टीमों के कप्तान हैं, जबकि हाल ही में उन्हें टी20 टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया। गिल ने कहा- ‘मैं अभी भी यह समझने की कोशिश कर रहा हूं कि अपने कार्यभार का कैसे प्रबंधन करूं। हम लगातार खेल रहे हैं और विभिन्न देशों की यात्रा कर रहे हैं। हमें एक प्रारूप से दूसरे प्रारूप में खेलने के लिए भी कम समय मिल रहा है।’

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से मुकाबला आसान नहीं गिल ने कहा कि हम जानते हैं कि मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन के खिलाफ मुकाबला आसान नहीं होगा। कुछ मुश्किल पल भी आएंगे। लेकिन, हमने उनका बखूबी सामना किया है। WTC फाइनल की दौड़ में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए यह दोनों टेस्ट मैच महत्वपूर्ण हैं।

साउथ अफ्रीका ने जून 2025 में ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का टाइटल जीता था।

साउथ अफ्रीका ने जून 2025 में ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का टाइटल जीता था।

—————————————————

कोलकाता टेस्ट की यह खबर भी पढ़िए…

भारत-साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट कल से; बावुमा की अजेय कप्तानी का रिकॉर्ड खतरे में

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट की सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार, 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच सुबह 9:30 बजे शुरू होगा, टॉस 9 बजे होगा। वहीं, दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद कोलकाता पुलिस ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम और आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी है। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments