
रूम हीटर
Room Heater Deals: सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है और इस समय धीरे-धीरे ठंड अपना असर दिखा रही है। लोगों के गर्म कपड़े निकल आए हैं और घरों में भी रूम हीटर की जरूरत पड़ने ही वाली है। अगर आपने सर्दियों की तैयारी के तहत रूम हीटर नहीं निकाले या मंगाए हैं तो इस समय आपके पास मौका है कि आप ये ऑनलाइन मंगा सकते हैं और ठंड से बचाव के लिए पहले ही तैयार हो सकते हैं। यहां हम अमेजन पर मिल रहे कुछ सस्ते और किफायती रूम हीटर्स की डील के बारे में आपको बता रहे हैं जिससे आप समय रहते इन्हें मंगा सकें।
Orient Electric Areva Portable Room Heater
ये 2000W का रूम हीटर आपको अमेजन पर 1399 रुपये में मिल रहा है और इसकी एमआरपी वहां 3590 रुपये की दिखा रहा है, यानी एमआरपी से 61 फीसदी की छूट पर आपको ये रूम हीटर मिल रहा है। इसके फीचर्स की बात करें तो ये एक साल की रिप्लेसमेंट वॉरेंटी के साथ मिल रहा है और 2 हीटिंग मोड्स में आता है। एडवांस्ड हीटिंग प्रोटेक्शन के साथ आता है और होरिजेंटल और वर्टिकल माउंट के साथ आता है। बैंक ऑफर देखें तो चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स पर आपको अच्छी छूट की भी पेशकश अमेजन कर रहा है।
Orpat OEH-1220 2000-Watt Fan Heater (White)
ऑरपेट का ये रूम हीटर आपको 1199 रुपये में मिल सकता है और इसकी एमआरपी 1295 रुपये दिखा रहा है यानी इस कीमत से ये 7 फीसदी की छूट पर आपको मिल सकता है। 2000 वॉट का ये हीटर आपको 250 स्क्वेयर फुट तक के कमरे के लिए उपयुक्त रहेगा और इसमें 100 फीसदी प्योर कॉपर वायर मोटर है जो इसकी लॉन्ग लाइफ का दावा कर रही है। अमेजन पर बताया गया है कि ये छोटे-मध्यम कमरे के लिए ही ठीक है और इसकी बॉडी प्लास्टिक और मेटल से बनी है। इसमें भी क्रेडिट कार्ड के बैंक ऑफर आपको मिल सकते हैं।
Orient Electric Stark Quartz Room Heater
ये रूम हीटर आपको 1099 रुपये का अमेजन पर मिल जाएगा और इसका एमआरपी 2490 रुपये का दिखा रहा है जिससे कि इसे 56 फीसदी डिस्काउंट पर आप अमेजन से खरीद सकते हैं। ये 800 W लो पावर कंजम्पशन और टिप-ओवर प्रोटेक्शन वाला रूम हीटर है। इसमें 2 जल्दी हीटिंग के लिए 2 हीटिंग रॉड्स हैं और इसमें कूल टच बॉडी का फीचर मिलता है। ये व्हाइट कलर में एक साल की वॉरेंटी के साथ आता है। इसमें भी क्रेडिट कार्ड के बैंक ऑफर आपको मिल सकते हैं।
Bajaj Flashy Radiant Room Heater For Home
बजाज का ये रूम हीटर आपको 999 रुपये में अमेजन पर मिल जाएगा और इसकी एमआरपी 1029 रुपये की है यानी ये 3 फीसदी डिस्काउंट पर आपको मिल सकता है। इसके फीचर्स देखे तो स्टेनलेस स्टील हीट रिफ्लेक्टर और एडजेस्टेबल थर्मोस्टेट के साथ ये आता है। 2 साल की वॉरेंटी के साथ आने वाला ये रूम हीटर फास्ट हीटिंग फीचर के साथ आता है। इसका हीटिंग मेथड रेडिएंट है और हीट आउटपुट 1000 वॉट का रहेगा।
यह भी पढ़ें
गीजर या इमर्शन रॉड, सर्दियों में पानी गर्म करने के लिए क्या है बेहतर? क्या हैं इनके नुकसान और फायदे


