
बीएसएनएल 50 दिन वाला रिचार्ज प्लान
BSNL ने एक बार फिर से बड़ा धमाका करते हुए प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों की नींद उड़ा दी है। बीएसएनएल के इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 2GB डेटा समेत कई बेनिफिट्स मिलते हैं। बीएसएनएल का यह नया प्रीपेड प्लान 50 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। किसी भी निजी टेलीकॉम कंपनी के पास फिलहाल 50 दिन की वैलिडिटी वाला कोई प्लान नहीं है। निजी कंपनियों के पास 56 दिन का प्रीपेड प्लान है, जो BSNL के इस प्लान के मुकाबले डेढ़ गुना तक महंगा है।
BSNL का 50 दिन वाला प्लान
BSNL ने अपने इस प्रीपेड प्लान के बारे में आधिकारिक X हैंडल से जानकारी शेयर की है। इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो कंपनी के पोस्ट के मुताबिक, इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को कुल 50 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जाती है। इसमें यूजर्स को पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलता है। यही नहीं, BSNL अपने प्रीपेड प्लान में यूजर्स को डेली 2GB हाई स्पीड डेटा के साथ-साथ 100 फ्री SMS भी ऑफर कर रहा है।
BSNL अपने प्रीपेड प्लान के साथ यूजर्स को फ्री में BiTV का भी एक्सेस ऑफर करता है। BiTV में यूजर्स को 350 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स और OTT ऐप्स का एक्सेस मिलता है। यूजर्स ऐप के जरिए इन कॉन्टेंट को एक्सेस कर सकते हैं। कंपनी के इस प्लान के लिए यूजर्स को डेली करीब 7 रुपये खर्च करना पड़ता है।
4G नेटवर्क का जाल
सरकारी टेलीकॉम कंपनी तेजी से पूरे भारत में 4G नेटवर्क की जाल बिछा रही है। कंपनी का 4G नेटवर्क पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर बेस्ड है और 5G रेडी भी है। ऐसे में यूजर्स को भविष्य में 5G कनेक्टिविटी भी मिलेगी। सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल के आखिर या फिर अगले साल की शुरुआत में यूजर्स को BSNL की 5G सर्विस मिल सकती है। कंपनी पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर अपनी मेड इन इंडिया 5G सर्विस को दिल्ली और मुंबई में शुरू करेगी। इसके बाद देश के अन्य शहरों और टेलीकॉम सर्किल में BSNL की 5G सर्विस लॉन्च की जाएगी।
यह भी पढ़ें –
सर्दियों में बिजली बिल बचाने के टिप्स, गीजर-हीटर को इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखें ध्यान


