
Share Market Closing 11 November, 2025: पिछले हफ्ते लगातार 3 दिनों की गिरावट के बाद आज बाजार ने लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ कारोबार बंद किया। मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 335.97 अंकों (0.40%) की बढ़त के साथ 83,871.32 अंकों पर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 120.60 अंकों (0.47 प्रतिशत) की तेजी के साथ 25,694.95 अंकों पर बंद हुआ। बताते चलें कि आज कारोबार के दौरान, बाजार काफी लंबे समय तक लाल निशान में कारोबार कर रहा था। हालांकि, एक बार लिवाली हावी होने के बाद बाजार लगातार रिकवरी मोड में कायम रहा। कल सोमवार को भी बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था।
83,124.03 अंकों के इंट्राडे लो तक पहुंचा था सेंसेक्स
मंगलवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्स 83,124.03 अंकों के इंट्राडे लो से लेकर 83,936.47 अंकों के इंट्राडे हाई तक पहुंचा, जबकि इसने 83,671.52 अंकों पर कारोबार की शुरुआत की थी। इसी तरह, आज निफ्टी 50 ने भी कारोबार के दौरान 25,449.25 अंकों के इंट्राडे लो से लेकर 25,715.80 अंकों के इंट्राडे हाई तक का सफर तय किया। निफ्टी 50 ने आज 25,617.00 अंकों पर कारोबार शुरू किया था।
बजाज फाइनेंस के शेयरों में भारी-भरकम गिरावट
आज सेंसेक्स की 30 में से 24 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए और बाकी की सभी 6 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह, निफ्टी 50 की 50 में से 40 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए और बाकी की सभी 10 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए। आज सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल बीईएल के शेयर सबसे ज्यादा 2.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। जबकि बजाज फाइनेंस के शेयर आज सबसे ज्यादा 7.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।
ये खबर अभी अपडेट हो रही है…


