Tuesday, November 11, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीiQOO 15 में मिलेगा 5 साल का OS अपग्रेड, कलर होंगे खूबसूरत...

iQOO 15 में मिलेगा 5 साल का OS अपग्रेड, कलर होंगे खूबसूरत और कई फीचर्स होंगे खास


iQOO 15- India TV Hindi
Image Source : IQOO
आईकू 15

iQOO 15 India Launch: iQOO 15 की भारत में लॉन्चिंग की तारीख कन्फर्म हो चुकी है और ये 26 नवंबर को भारत में एंट्री करेगा. ये एंड्रॉइड 16 पर OriginOS 6 से लैस होगा। एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि iQOO 15 में 5 साल का OS अपग्रेड और 7 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा। वीवो के इस सब-ब्रैंड ने कन्फर्म किया है कि ये अल्फा (ब्लैक) और लीजेंड (व्हाइट) शेड में बाजार में उतरेगा। ये 2K रेसॉल्यूशन 144Hz डिस्प्ले के साथ आएगा इसमें स्नैपड्रैगन 8 Elite जेन 5 SoC का तगड़ा साथ भी मिलेगा। ये इसके चीनी समकक्ष के जैसा ही होगा जो कि अक्टूबर में लॉन्च हुआ था।

5 साल का ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड देगा iQOO 15

Smartprix की रिपोर्ट के मुताबिक iQOO 15 जो भारत में 26 नवंबर को लॉन्च होने के लिए तैयार है, अपने यूजर्स को 5 साल का ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड तो देगा ही, 7 साल का सिक्योरिटी अपडेट भी दिलाने वाला है। कंपनी का दावा है कि ये फैसला इसने यूजर फीडबैक के आधार पर लिया है और इसके पीछे कंपनी का लक्ष्य अपने यूजर्स को लॉन्ग टर्म सपोर्ट दिलाना है।

कंपनी लगातार दे रही है OS अपग्रेड

कंपनी के मौजूदा हैंडसेट जो iQOO 13 के नाम से बाजार में मौजूद हैं, इनमें इस समय FuntouchOS 15 मिल रहा है और ये एंड्रॉइड 15 पर बेस्ड है। इसमें भी कंपनी ने 4 साल का ओएस अपग्रेड और पांच साल की सिक्योरिटी अपडेट्स की गारंटी दी हुई है। इससे पहले इस साल की शुरुआत में कंपनी ने अपने iQOO 12 फोन के लिए सॉफ्टवेयर सपोर्ट पॉलिसी को विस्तार दिया था। इसके तहत कंपनी ने iQOO 12 लिए हुए कस्टमर्स को चार साल का एंड्रॉइड वर्जन अपडेट्स और पांच साल के सिक्योरिटी पैच मुहैया कराए थे।

iQOO 15 के इंडियन वेरिएंट में क्या होगा खास

iQOO 15 के इंडियन वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 प्रोसेसर, LPDDR5x अल्ट्रा रैम और UFS 4.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ-साथ एक डेडीकेटेड Q3 गेमिंग चिप होने का कन्फरमेशन मिला है। अल्फा (ब्लैक) और लीजेंड (व्हाइट) कलर में उपलब्ध, यह फोन 2K 144Hz डिस्प्ले और थर्मल मैनेजमेंट के लिए 8,000 वर्ग मिमी सिंगल-लेयर वेपर चैंबर के साथ आएगा।

यह भी पढ़ें

गूगल का स्पेस भरने का मैसेज आपको भी आ रहा? ये टिप्स अपनाकर खूब बना लें जगह





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments