
ऑनलाइन निवेश प्लेटफॉर्म Groww का आईपीओ आज यानी सोमवार, 10 नवंबर 2025 को फाइनल किया जाएगा। जिन निवेशकों ने इस इश्यू में आवेदन किया था, वे अपना ग्रो आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस आईपीओ रजिस्ट्रार की वेबसाइट MUFG इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पर जाकर देख सकते हैं। ग्रो आईपीओ IPO का सब्सक्रिप्शन मंगलवार, 4 नवंबर से शुक्रवार, 7 नवंबर तक खुला था। ग्रो आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) आज ₹4 के आसपास दर्ज किया गया है।
लिस्टिंग प्राइस ₹104 प्रति शेयर रहने का अनुमान
आईपीओ के ऊपरी प्राइस बैंड ₹100 और मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम को देखते हुए, ग्रो शेयर की अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹104 प्रति शेयर रहने की संभावना जताई जा रही है, यानी लगभग 4% प्रीमियम। पिछले 13 सत्रों में ग्रे मार्केट में गिरावट का रुख है। जीएमपी रेंज ₹4.00 से ₹16.70 के बीच बनी हुई है और आने वाले दिनों में इसमें और गिरावट की संभावना है।
अलॉटमेंट कैसे चेक करें
Registrar Website के जरिए
स्टेप 1: रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाएं:https://in.mpms.mufg.com/Initial_Offer/public-issues.html
स्टेप 2: ड्रॉपडाउन लिस्ट में से Groww IPO चुनें। ध्यान रखें कि IPO का नाम तभी दिखाई देगा जब अलॉटमेंट फाइनल हो चुका होगा।
स्टेप 3:तीन विकल्पों में से किसी एक का चयन करें —
Application Number
Demat Account Number
PAN Card Number
स्टेप 4:अपना आवेदन प्रकार चुनें- ASBA या Non-ASBA।
स्टेप 5: चुने गए विकल्प के अनुसार आवश्यक डिटेल्स भरें।
स्टेप 6: कैप्चा कोड भरें और Submit बटन पर क्लिक करें।
आपका Groww IPO Allotment Status स्क्रीन पर दिखाई देगा।
BSE पर कैसे चेक करें
स्टेप 1: सबसे पहले BSE की वेबसाइट या रजिस्ट्रार लिंक पर जाएं- https://in.mpms.mufg.com/Initial_Offer/public-issues.html
स्टेप 2: ड्रॉपडाउन मेन्यू से Groww IPO सेलेक्ट करें।
स्टेप 3:फिर अपना Application Number, Demat Account Number या PAN दर्ज करें।
स्टेप 4:ASBA या Non-ASBA में से आवेदन प्रकार चुनें।
स्टेप 5: सभी डिटेल्स भरने के बाद कैप्चा दर्ज करें और Submit करें।
आपका Groww IPO Allotment Status तुरंत दिख जाएगा।
NSE पर कैसे चेक करें
स्टेप 1: एनएसई की वेबसाइट पर जाएं:https://www1.nseindia.com/products/dynaContent/equities/ipos/ipo_login.jsp
स्टेप 2:Click here to sign up पर क्लिक करके अपना PAN नंबर डालें और अकाउंट बनाएं।
स्टेप 3: फिर Username, Password और Captcha Code दर्ज करके लॉगिन करें।
अगले पेज पर आपको Groww IPO Allotment Status दिखाई देगा।


