
गीजर
Geyser Deals: सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है और कई लोगों ने गर्म पानी से नहाना शुरू कर दिया होगा। वैसे अभी भी कई लोग ऐसे हैं जो ठंडे पानी से नहा रहे हैं या गैस पर पानी गर्म कर रहे हैं, या इमर्सन रॉड का सहारा ले रहे हैं। अगर आप भी उनमें शामिल हैं तो आपके लिए ऐसे गीजर के बारे में जानकारी लेकर आए हैं जो आप आसानी से खरीद सकते हैं और सर्दियों में गर्म पानी से नहाने का आनंद ले सकते हैं।
Stardom HOTMAT SERIES GEYSER WITH ASSEMBLY KIT 10 L Storage Water Geyser
फ्लिकार्ट पर ये गीजर आपको 2,799 रुपये का मिल रहा है और इसके दाम 6590 रुपये दिखा रहा है जिसके ऊपर 57 फीसदी की छूट के बाद स्टारडोम का ये गीजर आपको 2799 रुपये में मिल रहा है। इसके आगे लिखा है कि इसे 4.1 रेटिंग मिली हैं और इस पर एसबीआई का क्रेडिट कार्ड ऑफर मान्य है। यानी अगर आप बैंक ऑफर लेते हैं तो 5000 रुपये तक के ऑर्डर पर 1500 रुपये तक की ईएमआई का एसबीआई क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन आपको मिल सकता है। इसमें गीजर पर 1 साल की मैन्यूफैक्चरिंग वॉरेंटी है और इनर टैंक पर 5 साल की वॉरेंटी मिल रही है। इसका पावर कंज्म्पेशन 2000 वॉट का है और स्टोरेज कैपिसिटी 10 लीटर की है.
GESTOR STORM PLUS 10 L Storage Water Geyser with Free Pipes
फ्लिकार्ट पर ये गीजर आपको 3072 रुपये का मिल रहा है और इसमें फ्री पाइप्स का भी मेंशन किया गया है तो आप इसे 4.2 रेटिंग के हिसाब से ऑप्शन देख सकते हैं। इसकी एमआरपी 6287 रुपये दिखा रहा है और इस तरह ये 51 फीसदी छूट पर देने का दावा कर रहे हैं. बैंक ऑफर इस गीजर पर भी उपलब्ध हैं। इसमें प्रोडक्ट पर एक साल की लिमिटेड डोमेस्टिक ब्रांड वॉरेंटी मिल रही है और इनर टैंक या कंटेनर पर 5 साल का वॉरेंटी के बारे में दिया हुआ है। 2000 वॉट का ये पावर कंज्म्पेशन करेगा।
Longway Superb 10 L Storage Water Geyser 5 Star BEE Energy Rating
फ्लिकार्ट पर ये गीजर आपको 3,199 रुपये में मिल जाएगा और ये इसके एमआरपी 6659 से 51 फीसदी डिस्काउंट पर इस समय मिल रहा है। अगर आप बैंक ऑफर लेते हैं तो 5000 रुपये तक के ऑर्डर पर 1500 रुपये तक की ईएमआई का एसबीआई क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन आपको मिल सकता है। गीजर की बात करें तो 10 लीटर स्टोरेज वाला ये गीजर आपको अच्छी छूट पर मिल रहा है और इसमें प्रोडक्ट पर एक साल की लिमिटेड डोमेस्टिक ब्रांड वॉरेंटी मिल रही है और इनर टैंक या कंटेनर पर 5 साल का वॉरेंटी के बारे में दिया हुआ है। ये ग्रे कलर में आपको मिल जाएगा और एसएस टैंक विद एंटी रस्ट फीचर के साथ मिल रहा है।
फ्लिपकार्ट पर इसी तरह की गीजर पर कई और डील्स आपको मिल सकती है तो आप अपनी जेब और जरूरत के हिसाब से पसंद कर सकते हैं. यहां हमने आपको सबसे सस्ते गीजर ऑप्शन के बारे में जानकारी दी है और अगर आपका बजट अच्छा है तो आप ज्यादा कैपिसिटी और ज्यादा वॉट वाला गीजर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें
10 हजार रुपये में लें 5000mAH बैटरी वाले 5G फोन, पहली बार लेने वालों के लिए सस्ते ऑप्शन यहां


