Sunday, November 9, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीAirtel का सबसे सस्ता अनलिमिटेड प्लान 189 रुपये नहीं, इतने से होगा...

Airtel का सबसे सस्ता अनलिमिटेड प्लान 189 रुपये नहीं, इतने से होगा शुरू- जानें क्या हुआ बदलाव


Bharti Airtel- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO
भारती एयरटेल

Bharti Airtel Recharge Plan: भारती एयरटेल ने अपने सबसे सस्ते एंट्री लेवल अनलिमिटेड प्लान की लिस्ट से सबसे सस्ते 189 रुपये वाले प्लान को हटा दिया है। ऐसा माना जा सकता है कि इसे डिस्कंटीन्यू कर दिया जा चुका है। टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक अब एयरटेल का सबसे सस्ता अनलिमिटेड प्लान 199 रुपये से शुरू होगा। इसके अलावा जब हमने एयरटेल की डेस्कटॉप साइट पर जाकर चेक किया तो हमें वहां भी 189 रुपये वाला ट्रूली अनलिमिटेड प्लान नहीं मिला और 199 रुपये वाला प्लान ही मिला जिससे ऐसा लगता है कि एयरटेल ने वाकई 189 रुपये वाला प्लान बंद कर दिया है।

सबसे सस्ता ट्रूली अनलिमिटेड प्लान 189 रुपये से शुरू था

भारती एयरटेल के ट्रूली अनलिमिटेड प्लान प्रीपेड यूजर्स के लिए अनलिमिटेड वॉयस और एसएमएस बेनेफिट दिलाते हैं। ये प्लान अलग-अलग तरह के यूजर्स की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए डेटा-बेस्ड, वॉयस-बेस्ड और केवल वॉयस और एसएमएस ऑप्शन में मौजूद हैं। कुछ समय पहले तक, प्रीपेड यूजर्स के लिए ट्रूली अनलिमिटेड प्लान 189 रुपये से शुरू होता था, लेकिन अब एयरटेल का ट्रूली अनलिमिटेड प्लान 199 रुपये से शुरू होता है।

एयरटेल का 189 रुपये वाला ट्रूली अनलिमिटेड प्लान बंद

एयरटेल का 189 रुपये वाला प्लान हाल ही तक उपलब्ध था, लेकिन इस खबर के लिखे जाने तक, यह अब रिचार्ज के लिए मौजूद नहीं है। ऐसा लगता है कि इसे सिलसिलेवार तरीके से बंद कर दिया गया है। इस वजह से 199 रुपये वाला प्लान नया एंट्री-लेवल टैरिफ बन गया है। ये प्लान उन यूजर्स के लिए डिज़ाइन किए गए थे जो मुख्य रूप से वॉयस सर्विसेज पर निर्भर थे और जिन्हें सर्विस एक्टिवेशन के लिए केवल मिनिमम डेटा की जरूरत पड़ती थी, जबकि ज़्यादातर समय डेटा का उपयोग बंद रहता था।

एयरटेल 199 रुपये वाला ट्रूली अनलिमिटेड प्लान एंट्री लेवल प्लान

एयरटेल के 199 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल, रोजाना 100 एसएमएस और 2GB डेटा मिलता है। कोटा पूरा होने के बाद डेटा टैरिफ 50p/MB की दर से लिया जाएगा। प्रीपेड यूजर्स के लिए अगला मौजूद प्लान 219 रुपये का प्लान है।

यह भी पढ़ें

Geyser पर मिल रही हैं शानदार डील्स तो आज ही खरीद लें, गर्म पानी में नहाने का लें आनंद





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments