
सैमसंग गैलेक्सी जेड ट्राईफोल्ड
Samsung Galaxy Z TriFold: सैमसंग के ट्रिपल फोल्डेबल फोन सैमसंग Galaxy Z TriFold का इंतजार इसके चाहने वाले लंबे समय से कर रहे हैं। माना जा रहा है कि आने वाले समय में ये मोबाइल फोन सहित गैजेट्स की दुनिया में सबसे एक्सक्लूसिव डिवाइस में से एक रहेगा। दक्षिण कोरिया से आ रही एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग ने शुरुआत में अपने इस तीन तरफ से मुड़ने वाले फोन की 20,000 से 30,000 यूनिट ही बनाई हैं, जो कि इसके लॉन्च को लेकर कंपनी की बेहद सतर्क अप्रोच को दिखाता है। APEC 2025 में इस डिवाइस से पर्दा उठा था और इसमें पता चला था कि इसका डिजाइन बिलकुल नया होने वाला है और डिवाइस जब खुलकर पूरी तरह एक्सपेंड होगी तो 6.5 इंच से बढ़कर 10 इंच तक पहुंच जाएगी।
सैमसंग Galaxy Z TriFold का सीमित प्रोडक्शन
सैमसंग Galaxy Z TriFold का फोल्डिंग मैकेनिज्म Huawei Mate XT Ultimate से अलग होने वाला है। हालांकि कंपनी ने फिलहाल जो सीमित प्रोडक्शन की स्ट्रेटेजी बनाई है वो इस बात का संकेत है कि सैमसंग रिस्क कंट्रोल को प्रायोरिटी पर रख रही है और इस फोन की मार्केट टेस्टिंग पर ज्यादा जोर दे रही है. कंपनी की सोच है कि पहले ही काफी ज्यादा लोगों तक इसको पहुंचाने से पहले इसको अच्छी तरह बाजार में उतारा जाए और सीमित लोगों के फीडबैक के आधार पर आगे बढ़ा जाए।
Samsungs Galaxy Z TriFold इसका अब तक का सबसे एक्सक्लूसिव फोल्डेबल !
Elec की रिपोर्टस के मुताबिक ये पता चलता है कि सैमसंग अपने ट्रिपल फोल्ड कैटेगरी में डेब्यू करने जा रहे फोन Galaxy Z TriFold के लिए बेहद सजग और सतर्क रुख बनाए हुए है और इसीलिए सीमित प्रोडक्शन कर रही है। इसका अर्थ है कि शुरुआत में इसके सभी चाहने वालों को ये फोन मिलने के चांस कुछ कम रहेंगे। इंडस्ट्री के सूत्रों के मुताबिक ये सामने आया है कि केवल 20-30,000 फोन ही शुरुआत में कंपनी बाजार में उतारेगी। ऐसा किसी फ्लैगशिप फोन के लॉन्च के समय आमतौर पर नही होता है। ये बताता है कि सैमसंग अपने इतने महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को लेकर किस हद तक गंभीर है और मैन्यूफैक्चरिंग के मोर्चे पर बहुत ज्यादा दबाव नहीं डलवाना चाहती है।
कितनी हो सकती है Galaxy Z TriFold की कीमत
APEC 2025 के मुताबिक सैमसंग Galaxy Z TriFold की कीमत की बात करें तो ये लगभग 2,500 डॉलर या भारतीय करेंसी में देखें तो 2,21,700 रुपये में आ सकता है। इसकी कीमत आम नहीं है और ये खास होने वाली है और ये भी एक बड़ा कारण है कि कंपनी इसे बहुत विशाल स्केल पर शुरुआत में नहीं बनाना चाहती है। फोल्डेबल फोन के क्षेत्र में सैमसंग का ये फोन एक अलग इनोवेटिव स्थान रखने वाला है और कंपनी का मुख्य मकसद है कि पहले वो इस फोन को लेकर बाजार में कस्टमर्स का रिस्पॉन्स देखना चाहती है। इस डिवाइस की कॉम्पलेक्स इंजीनियरिंग के चलते ही इसकी कीमत भी आम नहीं रहने वाली है और कंपनी इस बात को अच्छी तरह जानती है।
सैमसंग के मन में क्या है-कह नहीं सकते
सैमसंग सप्लाई चेन से जुड़े सूत्रों का भी कहना है कि कंपनी ने फिलहाल इस फोन से जुड़े कंपोनेंट्स के लिए फॉलो-अप ऑर्डर्स नहीं दिए हैं, इसकी वजह से सप्लायर्स के बीच अनिश्चितता बनी हुई है। जहां कई सप्लायर्स नए आदेश का इंतजार कर रहे हैं, वहीं सैमसंग दिसंबर तक इस बात का फैसला कर सकती है कि वो आरंभिक बैच से आगे प्रोडक्शन बढ़ाएगी या नहीं। इस समय जो जानकारी है, उसके मुताबिक तो कंपनी के ज्यादातर पार्टनर्स को स्टैंडबाई पर ही रहने के लिए कहा गया है। कंपनी की लंबी अवधि के लिए मंशा क्या है, इस पर फिलहाल तो स्थिति साफ नहीं है, ऐसा ही कहा जा सकता है।
यह भी पढ़ें
Jio ने BSNL से मिलाया हाथ, इन 2 राज्यों में दूर-दूर तक मिलेगा नेटवर्क, एयरटेल-Vi को चौंकाया


