
आईफोन
iPhone Battery Saving Tips: आईफोन यूजर्स को हमेशा अपने साथ चार्जर या पावरबैंक कैरी करना पड़ता है। ज्यादातर आईफोन यूजर्स इसी समस्या से परेशान रहते हैं। अगर, आप भी आईफोन यूजर हैं और बार-बार बैटरी जल्दी खत्म होती है तो आपको अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। हम आपको आईफोन की कुछ ऐसी सेटिंग्स बताने जा रहे हैं, जो आपको आईफोन की बैटरी लाइफ बढ़ा देंगे।
Android स्मार्टफोन की तरह ही iPhone में भी कई ऐप्स होते हैं तो बैकग्राउंड में ओपन रहते हैं और फोन की बैटरी का इस्तेमाल करते हैं। हम अक्सर इन ऐप्स पर ध्यान नहीं देते हैं और फोन की बैटरी तेजी से खत्म हो जाती है। इसके अलावा आईफोन में कई ऐसे हिडन सेटिंग्स दिए गए हैं, जो न सिर्फ फोन के बैटरी को डिस्चार्ज होने से बचाते हैं बल्कि आईफोन की बैटरी लाइफ भी बढ़ाते हैं।
ये तरीकें आएंगे काम
दरअसल, स्मार्टफोन की बैटरी की खप्त ज्यादातर बैकग्राउंड ऐप्स की वजह से होते हैं। इसकी वजह से अगरआप यूज नहीं भी करते हैं तो भी बैटरी तेजी से खत्म हो जाता है। आपको अपने आईफोन में जाकर बैकग्राउंड ऐप रिफ्रेश फीचर को बंद करना होगा। इसके लिए आपको आईफोन की सेटिंग्स में जाना होगा। यहां दिए गए General ऑप्शन में जाकर Background App Refresh वाले ऑप्शन पर टैप करें और ऐप्स सेलेक्ट करके इसे बंद कर दें। आप चाहें तो कुछ ऐप्स के लिए इसे ऑन रख सकते हैं। इससे आपके आईफोन की बैटरी बैकअप में सुधार देखने को मिल सकता है।
ऑटो ब्राइटनेस करें ऑफ
iPhone में आप अगर ऑटो-ब्राइटनेस और मोशन इफेक्ट्स को ऑफ करते हैं तो भी फोन की बैटरी की बचत होती है। ये फीचर्स आईफोन की बैटरी लगातार खपत करते रहते हैं। ऐसे में अगर जरूरत न हो तो इन फीचर्स को आप ऑफ कर सकते हैं। ऑटो-ब्राइटनेस फीचर को ऑफ करने के लिए आपको आईफोन की सेटिंग्स में जाना होगा। इसके बाद एक्सेसिबिलिटी वाले ऑप्शन में जाएं और डिस्प्ले एंड टेक्स्ट साइज में जाकर ऑटो-ब्राइटनेस को ऑफ कर दें।
रिड्यूस मोशन ऑन
वहीं, मोशन की बात करें तो इसके लिए आपको फिर से सेटिंग्स में जाकर एक्सेसिबिलिटी में जाना होगा। इसके बाद आपको मोशन वाले ऑप्शन पर टैप करना होगा और फिर रिड्यूस मोशन पर टैप करें और सेटिंग को ऑन कर दें। इस तरह से फोन के डिस्प्ले वाले मोशन को कम कर दिया जाएगा और बैटरी की खपत कम होगी।
ये भी करेगा बैटरी की बचत
iPhone में एक Raise to Wake फीचर मिलता है, जिसकी वजह से आईफोन को उठाते ही स्क्रीन ऑन हो जाता है। इस फीचर को भी अगर आप डिसेबल कर देते हैं तो फोन की बैटरी बचा सकते हैं। इसके लिए फिर से आपको सेटिंग्स में जाना होगा। इसके बाद डिस्प्ले एंड ब्राइटनेस वाले ऑप्शन पर जाएं और रेज टू वेक वाले ऑप्शन पर टैप करके इसे ऑफ कर दें।
यह भी पढ़ें –
iPhone 18 का कैमरा, डिजाइन और फीचर्स हुए लीक, लॉन्च से पहले जानें सबकुछ


