Sunday, November 9, 2025
Homeअर्थव्यवस्थाभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच व्यापार समझौते पर आया ताजा अपडेट, CECA...

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच व्यापार समझौते पर आया ताजा अपडेट, CECA को जल्द फाइनल करने की दोहराई प्रतिबद्धता


india australia trade, trade, investment, Comprehensive Economic Cooperation Agreement, CECA, Econom- India TV Paisa

Photo:HTTPS://X.COM/PIYUSHGOYAL ऑस्ट्रेलिया में बातचीत के दौरान पीयूष गोयल

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष डॉन फैरेल के साथ दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते के लिए दूसरे चरण की बातचीत की समीक्षा की। एक अधिकारिक बयान में ये जानकारी दी गई है। बयान में कहा गया है, “भारत और ऑस्ट्रेलिया ने एक संतुलित और परस्पर लाभकारी व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते (CECA) को जल्द से जल्द अंतिम रूप देने के लिए रचनात्मक रूप से काम करने की प्रतिबद्धता दोहराई है।” आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते (ECTA) का पहला चरण दिसंबर 2022 में लागू हुआ था। 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच प्रस्तावित FTA से व्यापार प्रवाह बढ़ने और निवेश संबंध मजबूत होने की उम्मीद

इसी बीच वाणिज्य मंत्रालय ने शनिवार को एक अलग बयान में कहा कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (FTA) से व्यापार प्रवाह बढ़ने, निवेश संबंध मजबूत होने और सप्लाई चेन लचीलापन मजबूत होने की उम्मीद है। मंत्रालय ने कहा कि ये समझौता दोनों देशों के व्यवसायों के लिए ज्यादा स्थिरता और बेहतर बाजार पहुंच भी प्रदान कर सकता है। बताते चलें कि भारत-न्यूजीलैंड मुक्त व्यापार समझौते के चौथे दौर की बातचीत सोमवार, 3 नवंबर को शुरू हुई थी और 7 नवंबर को ऑकलैंड और रोटोरुआ में संपन्न हुई थी।

बहरीन के साथ भी व्यापार समझौते पर चल रही है बातचीत

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के अलावा, भारत और बहरीन के बीच भी व्यापार समझौते पर बातचीत चल रही है। भारत और बहरीन ने 3 नवंबर को एक महत्वाकांक्षी व्यापार समझौते के लिए बातचीत शुरू करने और एक निवेश समझौते पर हस्ताक्षर करने के करीब पहुंचने की घोषणा की थी। विदेश मंत्री एस. जयशंकर और बहरीन के विदेश मंत्री अब्दुल्लातिफ बिन राशिद अलजयानी ने रक्षा, सुरक्षा, आर्थिक, व्यापार, निवेश, स्वास्थ्य, वित्त प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष और संस्कृति जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया था। एक संयुक्त बयान के अनुसार दोनों पक्षों ने इलेक्ट्रॉनिक्स, पेट्रोलियम, प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ, मूल धातुओं और रत्न एवं आभूषण जैसे क्षेत्रों में व्यापार बढ़ाने का संकल्प लिया था।

Latest Business News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments